"मुझे मलयाली क्रिकेटर के रूप में अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करने पर गर्व है", संजू सैमसन का बयान

संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक केवल 7 वनडे मैच खेले हैं
संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक केवल 7 वनडे मैच खेले हैं

भारतीय टीम (India Cricket team) के विकेटकीपर बल्‍लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का इंटरनेशनल करियर ज्‍यादा बड़ा नहीं है। 2015 में डेब्‍यू करने के बावजूद इस खिलाड़ी ने अब तक केवल 7 वनडे खेले हैं।

जिंबाब्‍वे के खिलाफ दूसरे वनडे में संजू सैमसन ने मैच विजयी 43* रन की पारी खेली थी। भारत के लिए कम मैच खेलने के बावजूद भी संजू सैमसन की फैन फॉलोइंग जबरदस्‍त है।

संजू सैमसन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं आश्‍चर्यचकित हूं कि भारत के लिए इतना कम खेलने के बावजूद भी मुझे काफी समर्थन मिलता है। मेरा मानना है कि वहां काफी मलयाली हैं क्‍योंकि मैं चेट्टा, चेट्टा की आवाज सुन पाता हूं और इस पर मुझे गर्व महसूस होता है।'

संजू सैमसन ने सात साल पहले डेब्‍यू करने के बाद भारत के लिए कम मैच खेलने के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं इस बात पर विश्‍वास करता हूं कि अपने करियर में किसी भी दौर से गुजर रहा हूं, उसे सकारात्‍मक अंदाज में लेकर चलूं। मैंने पिछले चार-पांच साल घरेलू क्रिकेट का काफी आनंद उठाया। वहां अच्‍छा प्रदर्शन करना चुनौतीपूर्ण है और इससे मुझे बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिली।'

संजू सैमसन का मानना है कि आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स की कप्‍तानी ने खेल के प्रति उनका नजरिया बदल कर रख दिया है। उन्‍होंने कहा, 'राजस्‍थान रॉयल्‍स की कप्‍तानी ने क्रिकेट के प्रति मेरा दृष्टिकोण बदल दिया। पहले मैं सिर्फ अपनी बल्‍लेबाजी और अपने खेल के बारे में सोचता था। कप्‍तानी से आपको विभ‍िन्‍न मानसिकता को लाने में मदद मिलती है। आप अपने खेल के अलावा अन्‍य लोगों के खेल के बारे में सोचते हैं।'

बता दें कि टीम इंडिया ने सोमवार को जिंबाब्‍वे को तीसरे व अंतिम वनडे में 13 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में उसका 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। संजू सैमसन ने भारतीय पारी में 15 रन का योगदान दिया। देखना दिलचस्‍प होगा कि संजू सैमसन आने वाले मौकों को किस तरह भुनाकर टीम में अपनी जगह पक्‍की कर पाएंगे।

Quick Links