सिकंदर रजा की जबरदस्त पारी को लेकर ज़िम्बाब्वे के कप्तान ने दिया बड़ा बयान 

सिकंदर रजा ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में केवल 95 गेंदों में 115 रन बनाए
सिकंदर रजा ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में केवल 95 गेंदों में 115 रन बनाए

ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket team) को सोमवार को भारत (India Cricket team) के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज (zim vs ind) में 0-3 का क्‍लीन स्‍वीप झेलना पड़ा। हरारे में खेले गए तीसरे वनडे में ज़िम्बाब्वे ने गजब की लड़ाई की, लेकिन 13 रन से मुकाबला गंवा बैठी।

भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और शुभमन गिल (130) के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए। जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

ज़िम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (115) का शतक बेकार चला गया। रजा ने मुकाबला रोमांचक बनाए रखा, लेकिन 49वें ओवर में जब वो आउट हुए तब ज़िम्बाब्वे मैच से बाहर हुआ। रजा ने 95 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 115 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शुभमन गिल ने लांग ऑन में शानदार कैच पकड़कर रजा की बेहतरीन पारी का अंत किया।

ज़िम्बाब्वे के कप्‍तान रेगिस चकाब्‍वा ने मैच के बाद सिकंदर रजा की जमकर तारीफ की। चकाब्‍वा ने कहा, 'सबसे पहले भारत को शुभकामनाएं। मेरे ख्‍याल से उन्‍होंने काफी अच्‍छा खेला। सिकंदर और इवांस ने हमारे लिए मौका जरूर बनाया, लेकिन भारत ने धैर्य रखा। हम मुश्किल स्थितियों से वापसी के बारे में बात करते हैं और रजा ने शानदार काम किया।'

चकाब्‍वा ने आगे कहा, 'आज गेंदबाजी से भी काफी सकारात्‍मक चीजें मिली। लड़कों ने मैदान में गजब की लड़ाई की। हम निश्चित ही इससे काफी सकारात्‍मक चीजें लेंगे और आगे उन चीजों का ध्‍यान रखेंगे।'

भारतीय कप्‍तान केएल राहुल ने भी सिकंदर रजा की तारीफ की। मैच के बाद राहुल ने कहा, 'आज के मैच के बारें में मैं यह तो नहीं कहूंगा कि हम घबरा गए थे, लेकिन रजा और इवांस मैच को करीब लेकर गए। मगर यह अच्‍छा रहा है कि हमें चुनौती दी गई और गेंदबाजों की परीक्षा हुई।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now