हरारे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच (ZIM vs IND) में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता है। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले गेंदबाजी करने के फैसले को लेकर राहुल ने कहा कि विकेट अच्छा दिख रहा है और शुरुआत में नमी हो सकती है। पहले गेंदबाजी करने और पहले घंटे का फायदा उठाने का अच्छा मौका है। काफी लड़कों को मौका मिला है। दीपक चाहर का लम्बे समय से बाहर रहना दुर्भाग्यपूर्ण था।
ज़िम्बाब्वे के कप्तान रेगिस चकाब्वा ने भी कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। विकेट अच्छा दिख रहा है और पूरे दिन ऐसा ही रहने की उम्मीद है। हमने शुरुआत में विकेट खोने को लेकर बात की है। मारुमानी और एनगारवा की वापसी हो रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
India
शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
Zimbabwe
तदिवानाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, सीन विलियम्स, वेस्ली मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेगिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैडली इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड एनगारवा।