ZIM vs NZ: 582 के जवाब में मेज़बान 305/6, क्रेग एर्विन का नाबाद शतक

ज़िम्बाब्वे और न्यूज़ीलैंड के बीच सोमवार को बुलावायो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ क्रेग एर्विन के नाम रहा। दिन का खेल ख़त्म होने तक एर्विन नाबाद 115 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच के तीसरे दिन की शुरुआत मेज़बान टीम ने 55/0 रनों के स्कोर से शुरू की। मेज़बान टीम ने संभली हुई शुरुआत की, लेकिन उसे पहला झटका 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा जब टीम साऊदी ने मवोयो को 26 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उस वक़्त टीम का स्कोर 65 रन था, और ड्रिंक्स तक ज़िम्बाब्वे का स्कोर 83/1 था। 54 वें ओवर में ज़िम्बाब्वे 100 रन का आकड़ा छू पाई और इसी बीच ज़िम्बाब्वे को सिकंदर रज़ा के रूप में दूसरा झटका लगा। लंच से कुछ देर पहले ही मेज़बान को 107 रन के स्कोर पर चिभाभा के रूप में तीसरा झटका लगा। लंच तक बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे तीन विकेट खोकर 107 रन बना चुकी थी। ज़िम्बाब्वे ने बल्लेबाज़ी करते हुए 76.2 ओवरों में अपना 150 रन पूरा किया। चायकाल से ठीक पहले ही ज़िम्बाब्वे ने अपना पांचवां विकेट विलियम्स के रूप में गवांया। विलियम्स के बाद बल्लेबाज़ी करने आये पीटर मूर ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मूर के साथ दूसरे छोर से एर्विन शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे और ड्रिंक्स के बाद उन्होंने भी अपना शतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 178 गेंदों का सामना किया। ज़िम्बाब्वे को छठा झटका मूर के रूप में तब लगा जब वह 71 रन बनाकर गप्टिल के हाथों सोधी का शिकार हुए, उस वक़्त ज़िम्बाब्वे का स्कोर 295 रन था। दिन का खेल ख़त्म होने तक ज़िम्बाब्वे ने 120 ओवरों में छह विकेट खोकर 305 रन बना लिए हैं। क्रेग एर्विन 115* और ए क्रीमर 2 रन बना कर नाबाद लौटे। ज़िम्बाब्वे- 305/6 तीसरा दिन (एर्विन- 115*, सैंटनर 2/102)

Edited by Staff Editor