ZIM vs NZ: पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने ज़िम्बाब्वे को बड़े अंतर से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन आज मेहमान न्यूजीलैंड ने ज़िम्बाब्वे को एक पारी और 117 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहली पारी में 412 रनों से पिछड़ रही मेजबान टीम आज लंच के बाद 295 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हालाँकि सीन विलियम्स ने ज़िम्बाब्वे के लिए सबसे तेज़ टेस्ट शतक का रिकॉर्ड बनाया लेकिन उनका प्रयास काफी नहीं रहा। पहली पारी में 173 रन बनाने वाले रॉस टेलर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पहले दिन ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम सिर्फ 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और नील वैगनर ने 6 विकेट लिए थे। इसके जवाब में कीवी टीम ने 576/6 का विशाल स्कोर बनाया। उनके लिए टॉम लैथम, रॉस टेलर और बीजे वॉटलिंग ने शतक और कप्तान केन विलियमसन ने 91 रनों की पारी खेली थी। इतने रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी ज़िम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और 17 रन तक टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। यहाँ से क्रेग एर्विन ने 50 रनों की पारी खेली और सिकंदर राजा ने तेज़ 37 रन बनाये। चौथे दिन 121/5 के स्कोर से आगे खेलते हुए ज़िम्बाब्वे को एर्विन के रूप में शुरूआती झटका लगा। लेकिन इसके बाद सीन विलियम्स ने कप्तान ग्रेम क्रीमर के साथ सातवें विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की। क्रीमर ने 33 रनों की पारी खेली और इश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए। सीन विलियम्स 119 रन बनाकर सैंटनर के शिकार बने और उसके थोड़ी देर बाद ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 295 रन बनाकर आउट हो गई। इस टेस्ट में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा और आखिरी टेस्ट बुलावायो में ही 6-10 अगस्त तक खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: ज़िम्बाब्वे: 164 एवं 295 न्यूजीलैंड: 576/6

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now