बुलावायो में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन आज न्यूजीलैंड ने ज़िम्बाब्वे की पहली पारी के 164 रनों के जवाब में 4 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड के लिए आज टॉम लैथम ने 105 रनों की शानदार पारी खेली और कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर उन्होंने 156 रनों की साझेदारी की। विलियमसन अभाग्यशाली रहे कि 91 रन बनाकर आउट हो गए। पहले दिन ज़िम्बाब्वे को 164 रनों पर ऑलआउट करने के बाद आज न्यूजीलैंड ने 32/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। पहले विकेट के लिए टॉम लैथम ने मार्टिन गप्टिल के साथ 79 रन जोड़े। गप्टिल 40 रन बनाकर चिभाभा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद विलियमसन और लैथम ने टीम को 200 के पार पहुँचाया। टॉम लैथम ने अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया और उसके बाद हैमिलटन मासाकाद्ज़ा की गेंद पर आउट हुए। कप्तान केन विलियमसन को बढ़िया गेंदबाजी कर रहे ज़िम्बाब्वे के कप्तान ग्रेम क्रीमर ने चलता किया। दिन का खेल खत्म होने से पहले डोनाल्ड तिरिपानो ने हेनरी निकोल्स को भी 18 रनों पर आउट किया। स्टंप्स के समय रॉस टेलर 38 और नाईट वाचमैन इश सोढ़ी 5 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरे दिन न्यूजीलैंड का लक्ष्य 500 के पार स्कोर को पहुंचाने की होगी और ऐसे हालत में मेज़बान ज़िम्बाब्वे के ऊपर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा है। अब देखना है कि क्या कल ज़िम्बाब्वे जल्दी-जल्दी विकेट लेकर कीवियों के बढ़त को सीमित करेगी या फिर एक बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही है न्यूजीलैंड?