ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों के सीरीज की घोषणा, ब्रेंडन टेलर की हो सकती है वापसी

Rahul

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इस महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के आयोजन पर मुहर लगा दी है। इन दोनों मैचों का आयोजन बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में किया जायेगा। ज़िम्बाब्वे टीम इस साल जुलाई में हुए श्रीलंका दौरे के बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में भाग लेगी। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 21 से और दूसरा टेस्ट 29 अक्टूबर से खेला जायेगा। टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम 15 अक्टूबर से एक अभ्यास मैच भी खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आयोजन ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के लिए अहम कदम माना गया है। ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम की तरफ से साल 2015 में ब्रेंडन टेलर और 2013 में कायल जारविस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। दोनों खिलाड़ियों ने कोलपैक कॉन्ट्रैक्ट के तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ा था लेकिन दोनों ख़िलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैचों में दोबारा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आयेंगे। दोनों अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी से ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम को भी मजबूती प्रदान होगी। चयन समिति के संयोजक टटेंडा ताइबू ने टेलर और जारविस को ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के द्वारा नए गवर्नेंस और फाइनेंसियल मॉडल को लेकर बातचीत की है, जिसको एमडी फैसल हसनैन ने स्थापित किया है। दोनों ख़िलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने को तैयार है। ज़िम्बाब्वे टीम की निगाहें वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज के साथ अगले साल होने वाले 2019 विश्वकप क्वालीफायर पर भी होगी। वेस्टइंडीज और ज़िम्बाब्वे दोनों टीम इस क्वालीफायर टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। वेस्टइंडीज ने त्रिकोणीय सीरीज के लिए पिछले साल नवंबर में भी ज़िम्बाब्वे का दौरा किया था।