आयरलैंड की मेजबानी कर रहे ज़िम्बाब्वे को अब वनडे सीरीज (ZIM vs IRE) खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होनी और उसके एक दिन पहले टीम की घोषणा हुई है। स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है और सबसे ज्यादा चौंकाने वाली वापसी 36 वर्षीय पूर्व कप्तान चामु चिभाभा की रही, जिन्होंने 2020 में ज़िम्बाब्वे के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।
चिभाभा को उनके हालिया घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन के कारण वापसी का मौका दिया गया है। प्रो50 चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने नौ मैचों में 55.85 की औसत से 391 रन बनाये हैं और इस दौरान 155 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी, जो उनका सर्वाधिक स्कोर भी है।
वहीं स्क्वाड में शामिल युवा लेग स्पिनर ब्रेंडन मावुता का भी प्रदर्शन जबरदस्त रहा और उन्होंने नौ मैचों में 13.39 की औसत और पांच से भी कम की इकॉनमी से कुल 28 विकेट चटकाए हैं। उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 7/41 रहे।
ऑलराउंडर सिकंदर रजा की भी वापसी हुई है, जो ILT20 में दुबई कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे थे और टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। अनुभवी सीन विलियम्स को दाहिनी उंगली में फ्रैक्चर के कारण नहीं चुना गया है। वह दूसरे टी20 के दौरान चोटिल हो गए थे।
वहीं आयरलैंड के खिलाफ मात्र एक ही टी20 मैच खेलने वाले गैरी बैलेंस को लेकर भी अपडेट मिला है। बताया गया कि कन्कशन के कारण वह आखिरी के दो टी20 नहीं खेले थे लेकिन अब वह वनडे सीरीज के लिए फिट हैं।
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे का स्क्वाड
क्रेग इरविन (कप्तान), गैरी बैलेंस, रयान बर्ल, टेंडाई चटारा, चामू चिभाभा, ब्रेडली इवांस, इनोसेंट काइया, क्लाइव मदानडे, वेस्ली मैधेवेरे, तादिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड एनगार्वा, विक्टर न्यौची, सिकंदर रजा।