श्रीलंका दौरे के लिए ज़िम्बाब्वे टीम का हुआ ऐलान, प्रमुख खिलाड़ी की हुई वापसी

क्रेग एर्विन की वापसी हुई है
क्रेग एर्विन की वापसी हुई है

6 जनवरी से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे (SL vs ZIM) के लिए ज़िम्बाब्वे ने वनडे और टी20 स्क्वाड की घोषणा कर दी है। दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज दोनों में ही 3-3 मुकाबले खेले जायेंगे। वनडे टीम में अनुभवी क्रेग एर्विन की वापसी हुई है और उन्हें कप्तान भी बनाया गया है। हालाँकि, ऑलराउंडर शॉन विलियम्स अभी तक फिट नहीं हुए हैं और वह दोनों ही टीमों में शामिल नहीं हैं।

Ad

वनडे स्क्वाड में 33 वर्षीय ऑफ स्पिनर तापिवा मुफद्ज़ा को भी जगह दी गई है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में जबरस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रो50 चैंपियनशिप 2023 में 9 पारियों में 22.05 की औसत से सबसे ज्यादा 18 विकेट झटके।

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए फ़राज़ अकरम को डेब्यू का मौका नहीं मिला था लेकिन उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भी स्क्वाड में बरकरार रखा गया है। अकरम के अलावा, चार अन्य खिलाड़ी जो आयरलैंड सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में आए थे - ताकुदज़्वानाशे कैटानो, टी कामुनहुकाम्वे, मिल्टन शुम्बा और टोनी मुनयोंगा को भी आगामी वनडे सीरीज के लिए एक बार फिर से मौका दिया गया है।

हालाँकि, सिकंदर रजा की अगुवाई वाले टी20 स्क्वाड में तीन बदलाव देखने को मिले हैं। काइटानो, मुफद्ज़ा और अकरम को ड्रॉप किया गया है, वहीं इनकी जगह ब्रायन बेनेट, एंसले एनडलोवु और कार्ल मुंबा को मौका मिला है। वहीं, डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के लिए ज़िम्बाब्वे क्रिकेट द्वारा निलंबित किए जाने के बाद ऑलराउंडर वेस्ली मैधेवेरे को टीम में जगह नहीं मिली।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले 6, 8 और 11 जनवरी को खेले जायेंगे, जबकि टी20 मुकाबले 14, 16 और 18 जनवरी को होने हैं। ये सभी मुकाबले कोलंबो में ही खेले जायेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे टीम

क्रेग एर्विन (कप्तान), फ़राज़ अकरम, रयान बर्ल, जॉयलॉर्ड गुम्बी, ल्यूक जोंगवे, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, टी कामुनहुकाम्वे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, तापिवा मुफद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुज़राबानी, रिचर्ड एनगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे टीम

सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, क्रेग एर्विन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, टी कामुनहुकाम्वे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कार्ल मुंबा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुज़राबानी, आइंस्ले एनडलोवु, रिचर्ड एनगार्वा, मिल्टन शुम्बा

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications