आयरलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिये ज़िम्बाब्वे टीम का हुआ ऐलान, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका 

ज़िम्बाब्वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने चूक गई
ज़िम्बाब्वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने चूक गई

7 दिसंबर से आयरलैंड के खिलाफ हरारे में होने वाली 3 मैचों की T20I सीरीज (ZIM vs IRE) के लिए ज़िम्बाब्वे ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। हालिया T20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में खराब प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं ने कई फेरबदल किये हैं और पिछले स्क्वाड के चार खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। इसके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और तेज गेंदबाज ट्रेवर ग्वांडू के रूप में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी आयरलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह दी गई है।

बेनेट ने अब तक सिर्फ पांच T20 खेले हैं और उन्होंने ज़िम्बाब्वे अंडर-19 और अंडर-25 का भी प्रतिनिधित्व किया है। 25 वर्षीय ग्वांडू ने हाल ही में साउदर्न रॉक्स के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की, जिसके लिए उन्होंने आठ प्रो 50 चैम्पियनशिप गेम खेले और 17 विकेट लिए, जो दूसरे सबसे अधिक हैं।

ज़िम्बाब्वे के पिछले स्क्वाड से बाहर किये गए खिलाड़ियों में ओपनिंग बल्लेबाज इनोसेंट काइया और निक वेल्च, तेज गेंदबाज टेंडाई चटारा और स्पिनर वेलिंग्टन मसाकाद्जा शामिल हैं। लेग स्पिनर ब्रैंडन मावुटा और बल्लेबाजी ऑलराउंडर टोनी मुनयोंगा की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट में सिर्फ एक मुकाबला खेलकर चोट के कारण बाहर हो जाने वाले अनुभवी बल्लेबाज क्रेग एर्विन ने भी फिटनेस हासिल कर ली है और उनकी भी वापसी हुई है।

काइया और वेल्च ने अफ्रीका क्वालीफ़ायर में तीन-तीन मैच खेले थे और क्रमश: 62 और 39 रन बनाए थे। मसाकाद्जा ने भी तीन मैचों में हिस्सा लिया जबकि चटारा को दो मैच मिले थे लेकिन इन दोनों ने सिर्फ एक-एक ही विकेट चटकाया था और आठ से अधिक की इकॉनमी से रन खर्च किये थे।

ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच तीन T20I मैच क्रमशः 7, 9 और 10 दिसंबर को हरारे में ही खेले जाएंगे। इसके बाद वनडे सीरीज भी खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 13 दिसंबर से होगी।

आयरलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे का स्क्वाड

सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, क्रेग एर्विन, ट्रेवर ग्वांडू, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मैधेवेरे, तदिवानाशे मारुमानी, ब्रैंडन मावुटा, कार्ल मुंबा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुज़राबानी, रिचर्ड एनगार्वा, सीन विलियम्स।

Quick Links

App download animated image Get the free App now