21 मार्च से नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज (ZIM vs NED) के लिए ज़िम्बाब्वे ने अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम का ऐलान किया है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं को पूरी करने के बाद, ऑलराउंडर सिकंदर रजा और रयान बर्ल की वापसी हुई है। इन दोनों के अलावा शॉन विलियम्स, टेंडाई चटारा और ब्लेसिंग मुज़राबानी भी वापस आये हैं। ये तीनों खिलाड़ी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं।
रजा, बर्ल, विलियम्स, चटारा और मुजाराबानी पिछले महीने बुलावायो में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे और जिम्बाब्वे को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
सिकंदर रजा पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर का हिस्सा हैं, टूर्नामेंट का समापन 18 मार्च को फाइनल मुकाबले के साथ हो जायेगा। बर्ल पहले बीपीएल में सिलहट स्ट्राइकर्स के लिए और फिर जिम्बाब्वे में राइनोज और नॉर्दर्न्स के लिए खेल रहे थे। मुज़राबानी पिछले साल नवंबर से क्वाड मांसपेशी की पुरानी चोट के कारण बाहर थे, जबकि विलियम्स और चटारा दोनों जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। विलियम्स की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था और चटारा को जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी थी।
मुख्य कोच डेव ह्यूटन ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के एक बयान में कहा,
पूरी टीम का वापस आना और हर किसी के फिट होने से काफी अच्छा लग रहा है। स्वाभाविक रूप से हमारा इरादा सीरीज जीतना है। हालांकि, ऐसा करने में, यह आगामी वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न संयोजनों को आजमाने का अवसर भी है।
वर्ल्ड कप क्वालीफायर 18 जून से नौ जुलाई तक जिम्बाब्वे में होंगे। जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स दोनों सीधे क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गए हैं और मेजबान भारत सहित शीर्ष आठ टीमें स्वत: ही क्वालीफाई कर लेंगी। ऐसे में क्वालीफायर से पहले ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड्स अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगी। वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबले 21, 23 और 25 मार्च को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जायेंगे।
नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे का स्क्वाड
क्रेग एर्विन (कप्तान), गैरी बैलेंस, रयान बर्ल, टेंडाई चटारा, ब्रैड इवांस, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मैधेवेरे, तदिवानशे मारुमनी (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुज़राबानी, रिचर्ड एनगार्वा, सिकंदर रजा, शॉन विलियम्स।