Sikandar Raza unavailable for Ireland test: जिम्बाब्वे को अगले महीने आयरलैंड की मेजबानी करनी है और दोनों टीमों के बीच तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 का आयोजन होना है। इन सभी के लिए जिम्बाब्वे टीम ने तीनों ही फॉर्मेट के अपने स्क्वाड घोषित कर दिए हैं। हालांकि, टीम के धाकड़ ऑलरांडर सिकंदर रजा ने बड़ा फैसला लिया है और आयरलैंड के खिलाफ 6 फरवरी से होने वाले एकमात्र टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला किया है। इसी वजह से उन्हें जिम्बाब्वे के टेस्ट स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है।
ILT20 लीग खेलने में व्यस्त हैं सिकंदर रजा
सिकंदर रजा इस समय यूएई में खेली जा रही फ्रेंचाइजी लीग ILT20 का तीसरा सीजन खेलने में व्यस्त हैं। इस लीग में रजा दुबई कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं और कप्तानी भी कर रहे हैं। दुबई कैपिटल्स को अपना आखिरी लीग मैच 3 फरवरी को खेलना है और अगर उनकी टीम फाइनल तक पहुंचती है तो फिर रजा 9 फरवरी के बाद ही फ्री हो पाएंगे। इसी वजह से उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने बोर्ड को टूर के कार्यक्रम की घोषणा से पहले ही दे दी थी। हालांकि यह दिग्गज खिलाड़ी वनडे और टी20 मैचों में जिम्बाब्वे के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेगा।
सीन विलियम्स की वापसी से मिलेगी जिम्बाब्वे को मजबूती
जिम्बाब्वे के लिए भले ही सिकंदर रजा टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे लेकिन सीन विलियम्स के रूप टीम को गुड न्यूज मिली है। विलियम्सन पूरी तरह फिट हो चुके हैं और टेस्ट-वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। चुनावकर्ताओं ने टेस्ट टीम से डियोन मायर्स और तादिवानाशे मारुमानी को बाहर कर दिया है और उनकी जगह लेगस्पिनर विंसेंट मसेकेसा और बल्लेबाज निकोलस वेल्च को शामिल किया है। जबकि मायर्स ने टी20टीम में अपनी जगह बनाए रखी है, उन्हें वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया है। उनके साथ जॉयलॉर्ड गुम्बी को भी ड्रॉप कर दिया गया है। इन दोनों की जगह वेस्ली मधेवेरे और नयाशा मयावो को शामिल किया गया है।
आयरलैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट के लिए जिम्बाब्वे के स्क्वाड
टेस्ट स्क्वाड: क्रेग एर्विन (सी), ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, बेन कुरेन, जॉयलॉर्ड गुम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, विंसेंट मासेकेसा, नयाशा मयावो, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स
वनडे स्क्वाड: क्रेग एर्विन (सी), ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, नयाशा मायावो, ब्लेसिंग मुजराबानी, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स
टी20 स्क्वाड: सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, जॉनाथन कैंपबेल, ट्रेवर ग्वांडू, वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, नयाशा मयावो, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहूरी