जिम्बाब्वे ने दूसरे वन-डे में अफगानिस्तान को 154 रनों से हराया

शारजाह में खेले गए दूसरे वन-डे में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 154 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाबवे ने 5 विकेट पर 333 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम कहीं मुकाबले में नहीं दिखी और महज 179 रन बनाकर आउट हो गई। जिम्बाब्वे की शुरुआत हालाँकि खराब रही और सोलोमन मीरे 9 रन बनाकर मुजीब उर रहमान की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद मसाकाद्जा और ब्रेंडन टेलर ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। मसाकाद्जा 48 रन बनाकर रन आउट हए। ब्रेंडन टेलर ने शानदार पारी खेलते हुए एक शतक जमाया उन्होंने अपनी इस पारी में 8 छक्के जड़े और 5 चौके भी लगाए। वे 125 रन बनाकर राशिद खान का शिकार हुए। सिकन्दर रजा ने निचले क्रम के साथ साझेदारियां कर कुल स्कोर 5 विकेट पर 333 रन पहुँचाया। उन्होंने 74 गेंदों पर 4 छक्कों और 9 चौकों से 92 रनों की तेज पारी खेली। राशिद खान ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम को पहला झटका इन्शानुल्लाह (2) के रूप में लगा, उन्हें चतारा ने बोल्ड किया। यहाँ से शुरू हुआ विकेट पतन अंत तक जारी रहा। रहमत शाह ने 43 और निचले क्रम में दौलत जाद्रान ने नाबाद 47 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद नबी ने भी 31 रन बनाए लेकिन विशाल लक्ष्य के सामने ये पारियां नाकाफी थी। पूरी अफगानिस्तानी टीम इकतीसवें ओवर में 179 रन बनाकर आउट हो गई और मैच गंवा दिया। जिम्बाब्वे के लिए ग्रेम क्रीमर ने 4 और चतारा ने 3 विकेट झटके। ब्रेंडन टेलर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। 5 मैचों की सीरीज अब 1-1 हो चुकी है। संक्षिप्त स्कोर जिम्बाब्वे: 333/5 (ब्रेंडन टेलर 125, राशिद खान 36/2) अफगानिस्तान: 179/10 (दौलत 47*, क्रीमर 41/4)