ज़िम्बाब्वे ने हरारे में खेले गए पहले टी20 (ZIM vs IRE) में आयरलैंड को 5 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 114 रन बनाये, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रयान बर्ल को 29 रन देकर 3 प्रमुख विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज गैरी बैलेंस ने ज़िम्बाब्वे के लिए अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और 30 रनों की अहम पारी खेलकर अपनी नई टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी आयरलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और वह अंत तक उससे उबर नहीं सके। पावरप्ले के अंदर आयरलैंड ने 28 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए थे। पावरप्ले के बाद भी नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और 15वें ओवर में स्कोर 74/8 हो गया था। गैरेथ डेलानी ने 20 गेंदों में 24 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। 19.2 ओवर में आयरलैंड की टीम 114 रन बनाकर ऑल आउट हुई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से रयान बर्ल के अलावा टेंडाई चटारा, रिचर्ड एनगार्वा और वेलिंग्टन मसाकादज़ा ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे की शुरुआत भी खराब रही और दूसरे ओवर में 8 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। गैरी बैलेंस ने टीम को यहाँ से संभाला, लेकिन आठवें ओवर में 43 के स्कोर पर वेस्ली मैधेवेरे (16) आउट हो गए। बैलेंस ने 29 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया और 13वें ओवर में 71 के स्कोर पर आउट हुए। रयान बर्ल भी सिर्फ 8 रन बना सके और ज़िम्बाब्वे का स्कोर 90/5 हो गया था।
हालाँकि शॉन विलियम्स ने 30 गेंदों में 34 रनों की नाबाद पारी खेली और क्लाइव मडांडे (10 गेंद 18*) के साथ मिलकर टीम को दो ओवर शेष रहते जीत दिला दी। आयरलैंड की तरफ से हैरी टेक्टर और मार्क अडेयर ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 14 और तीसरा टी20 15 जनवरी को हरारे में ही खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 18 से 23 जनवरी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज हरारे में ही खेली जाएगी।