ज़िम्बाब्वे की रोमांचक T20 मैच में जीत, प्रमुख खिलाड़ी की धुआंधार पारी से पलटा मैच का नतीजा

Zimbabwe vs Ireland 3rd T20I (Photo - Twitter)
Zimbabwe vs Ireland 3rd T20I (Photo - Twitter)

ज़िम्बाब्वे ने हरारे में खेले गए तीसरे टी20 (ZIM vs IRE) में आयरलैंड को चार विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 141/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रयान बर्ल (11 गेंद 30* और 2/28) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा सीरीज में 53 रन बनाने और 7 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी आयरलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और चौथे ओवर में 19 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर गए थे। यहाँ से हैरी टेक्टर ने 38 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला। उन्होंने कर्टिस कैम्फर (28 गेंद 27) के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। जॉर्ज डॉकरेल (17 गेंद 23) और मार्क अडेयर (10 गेंद 14*) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को 140 के पार पहुंचाया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से रयान बर्ल के अलावा वेस्ली मैधेवेरे, टेंडाई चटारा और ल्यूक जोंग्वे ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे की शुरुआत धीमी रही और तीसरे ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद उन्होंने आठवें ओवर में 50 का आंकड़ा छूआ। क्रेग एर्विन ने 43 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली और दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। 17वें ओवर में एर्विन आउट हुए लेकिन रयान बर्ल ने 11 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाकर टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी। आयरलैंड की तरफ से बैरी मैकार्थी और बेन वाइट ने दो-दो विकेट लिए।

ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाये, वहीं रयान बर्ल ने सीरीज में सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। टी20 सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 18 से 23 जनवरी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज हरारे में ही खेली जाएगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now