ज़िम्बाब्वे ने हरारे में खेले गए पहले वनडे (ZIM vs IRE) में आयरलैंड को आखिरी गेंद पर तीन विकेट से हराया और रोमांचक जीत से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 288/4 का स्कोर बनाया, जिसमें एंडी बैलबर्नी और हैरी टेक्टर ने शतक लगाया। जवाब में ज़िम्बाब्वे ने डकवर्थ-लुईस नियम से 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
बारिश की वजह से ज़िम्बाब्वे की पारी बीच में रुक गई थी और उन्हें 37 ओवर में 214 रनों का लक्ष्य मिला। रयान बर्ल को 41 गेंदों में 59 रनों की तेज़ पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हराकर पहले खेलने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नौवें ओवर में 25 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। यहाँ से कप्तान एंडी बैलबर्नी ने हैरी टेक्टर के साथ तीसरे विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी निभाई, जो आयरलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।
बैलबर्नी ने आठवां वनडे शतक लगाया और 121 रनों की पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट हुए। हैरी टेक्टर ने अपना तीसरा वनडे शतक लगाया और टीम को 280 के पार पहुंचाया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से विक्टर न्यौची ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे को पांचवें ओवर में ही 9 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद 100 रनों के अंदर उनके तीन और विकेट गिर गए। कप्तान क्रेग एर्विन 38, गैरी बैलेंस 23 और इनोसेंट काइया 19 रन बनाकर आउट हुए। रयान बर्ल ने सिकंदर रज़ा (43) के साथ 76 रन जोड़े। हालाँकि बारिश के बाद आयरलैंड ने वापसी की और ज़िम्बाब्वे को तीन बड़े झटके भी लगे, लेकिन आखिरी गेंद पर क्लाइव मडांडे ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 21 जनवरी को हरारे में ही खेला जाएगा। इससे पहले टी20 सीरीज में ज़िम्बाब्वे ने आयरलैंड को 2-1 से हराया था।