ज़िम्बाब्वे के ओपनर की जबरदस्त टी20 पारी, प्रमुख खिलाड़ी की शानदार गेंदबाजी  

Photo - Zimbabwe Cricket Twitter
Photo - Zimbabwe Cricket Twitter

बुलावायो में खेले गए तीसरे टी20 में ज़िम्बाब्वे ने नामीबिया को 8 विकेट से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। नामीबिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 128/8 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे ने सिर्फ दो विकेट खोकर 18वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। ज़िम्बाब्वे के ओपनर वेस्ली मैधेवेरे ने 73 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरने से बड़ा स्कोर नहीं बना। यान निकोल लोफ्टी ईटन ने 28 और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 25 रनों की पारी खेली, वहीं ज़ेन ग्रीन ने 20 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रज़ा और टेंडाई चटारा ने तीन-तीन विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे की तरफ से वेस्ली मैधेवेरे ने 61 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली और मैच को एकतरफा कर दिया। पहले विकेट के लिए उन्होंने इनोसेंट काइया (19) के साथ 61 और तीसरे विकेट के लिए रेगिस चकाब्वा (19 गेंद 24*) के साथ 48 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 17 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच 22 मई को बुलावायो में ही खेला जाएगा। पहले टी20 में ज़िम्बाब्वे ने नामीबिया को 7 रनों से हराया था, वहीं दूसरे मैच में ज़िम्बाब्वे को नामीबिया ने 8 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही है।

Quick Links