ज़िम्बाब्वे ने हरारे में 10 से 16 अप्रैल तक खेले गए चार मैचों की वनडे सीरीज में यूएई को 4-0 से हराया। 10 अप्रैल को खेले गए पहले वनडे में ज़िम्बाब्वे ने यूएई को सात विकेट से, 12 अप्रैल को खेले गए दूसरे वनडे में चार रनों से, 14 अप्रैल को खेले गए तीसरे वनडे में 131 रनों से और 16 अप्रैल को खेले गए चौथे वनडे में तीन विकेट से हराया। ज़िम्बाब्वे के रेगिस चकाब्वा को चार मैचों में 145 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
पहले वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम सिर्फ 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।ज़िम्बाब्वे ने क्रेग एर्विन के 51 रनों की मदद से सिर्फ 23.1 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टेंडाई चटारा (10-2-25-3) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरे वनडे को बारिश के कारण 35 ओवरों का कर दिया गया था और टॉस हारकर पहले खेलते हुए यूएई की टीम शैमन अनवर के 72 और ग़ुलाम शब्बीर के 56 रनों के बावजूद सिर्फ 169/9 का स्कोर ही बना सकी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से काइल जार्विस ने सिर्फ 17 रन देकर चार विकेट लिए। जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 32 ओवरों में 185/4 का स्कोर बनाया और डकवर्थ-लुईस की मदद से चार रनों से जीत हासिल की। रेगिस चकाब्वा ने 78 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली और 'मैन ऑफ़ द मैच' एवं कप्तान पीटर मूर (33 गेंद 45*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की शानदार साझेदारी निभाई।
तीसरे वनडे में टॉस हारकर पहले ज़िम्बाब्वे ने 'मैन ऑफ़ द मैच' शॉन विलियम्स (84 गेंद 109*) के धुआंधार शतक और क्रेग एर्विन (64) एवं कप्तान पीटर मूर (58*) के अर्धशतकों की मदद से 307/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई की टीम सिर्फ 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुहम्मद उस्मान ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाये और ज़िम्बाब्वे के रयान बर्ल ने 32 रन देकर चार विकेट लिए।
चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए यूएई की टीम सिर्फ 175 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे को बारिश के कारण 30 ओवरों में 128 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 24.5 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। टिमिसेन मरुमा ने 22 गेंदों में 35 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। काइल जार्विस (9-1-28-2 एवं 2 गेंद 5*) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
शॉन विलियम्स ने चार मैचों में सबसे ज्यादा 151 रन बनाये और काइल जार्विस ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए। यूएई की तरफ से शैमन अनवर ने सबसे ज्याद 112 रन बनाये और रोहन मुस्तफा ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।