Create

जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेकर चौंकाया

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के तेज गेंदबाज काइल जार्विस (Kyle Jarvis) ने अपने क्रिकेट करियर पर विराम लगाने का फैसला किया है। उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसका एक प्रमुख कारण पिछले एक साल में चोटों और बीमारियों का बढ़ना हो सकता है। वह केवल 32 वर्ष के हैं। जार्विस जिम्बाब्वे क्रिकेट में अभी और अपना योगदान दे सकते थे।

उन्होंने अपने देश के लिए 13 टेस्ट, 49 एकदिवसीय और 22 टी20 मैच खेले और आखिरी बार जनवरी 2020 में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट खेला। इसके बाद उन्हें पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी और वापस ट्रेनिंग में आने के बाद उन्हें कोरोना हुआ। इसके बाद उन्हें मलेरिया और टिक बाइट फीवर हुआ था। इन सभी समस्याओं के कारण शायद उन्हें खेल को अलविदा कहने के लिए मजबूर होना पड़ा।

काइल जार्विस हैं बिलकुल ठीक

काइल जार्विस ने स्वीकार किया कि यह एक कठिन निर्णय था लेकिन उन्होंने उन सभी संघर्षों की ओर इशारा किया, जिनसे पिछले कुछ महीनों में उन्हें गुजरना पड़ा था। हालांकि 32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं लेकिन अब अपने भविष्य की योजना बना रहे हैं।

काइल जार्विस ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया लेकिन लंकाशायर के साथ काउंटी अनुबंध को आगे बढ़ाने के लिए 2013 में रिटायर हो गए। हालांकि उन्होंने 2017 में फिर से जिम्बाब्वे की तरफ से खेलने के लिए वापसी की, जिसके बाद वह लगातार टीम का हिस्सा बने रहे। उन्होंने कहा कि हर दिन जिम्बाब्वे का बैज पहनना एक आकर्षण है और मैं बहुत भाग्यशाली था कि 10 साल के करियर में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम था।

उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे में इस समय कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए हर तरह की खेल गतिविधियों पर रोक लगाई गई है, क्रिकेट भी इसमें शामिल है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment