आयरलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद सिकंदर रजा का बड़ा बयान, खास चीज ना कर पाने को लेकर जताया अफ़सोस  

Photo Courtesy: Zimbabwe Cricket Twitter
Photo Courtesy: Zimbabwe Cricket Twitter

गुरुवार को हरारे में ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड (ZIM vs IRE) के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज का आगाज हुआ, जिसका पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर मेजबान टीम ने बाजी मारी। इस तरह ज़िम्बाब्वे ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। हालाँकि, अपनी टीम की जीत के बावजूद ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच बने कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने मैच फिनिश करने से पहले ही खुद के आउट हो जाने को लेकर अफ़सोस जाहिर किया।

ज़िम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 42 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 65 रनों की पारी खेली। लग रहा था कि वह मैच खत्म करके जायेंगे लेकिन पारी के 19वें ओवर में और उस समय टीम को 9 गेंदों में 11 रनों की दरकार थी।

मैच के बाद सिकंदर रजा ने कहा,

मैं कभी भी व्यक्तिगत प्रदर्शन पर जोर देने वाला नहीं रहा। मैं मैच खत्म नहीं कर पाने से दुखी था। क्लाइव मदांडे की छोटी सी पारी काफी अहम थी। वेस्ली गलत समय पर आउट हो गए।

ज़िम्बाब्वे के कप्तान ने आगे कहा,

मैं बहुत खुश हूं और अपनी टीम पर गर्व है। मैं (क्लाइव) मदांडे को बताना चाहता था कि अगर आप सकारात्मक बने रहते हो तो आप गेंद को बेहतर तरीके से देख सकते हो। जब आप इन खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देते हो तो वे अच्छा करते हैं। जो कुछ भी होता है वह मैदान पर रहता है।

क्लाइव मदांडे ने 11 गेंदों में 20 रनों की तेज पारी खेली थी और छठे विकेट के लिए कप्तान के साथ हुई 17 गेंदों में 35 रनों की अहम साझेदारी निभाई। हालाँकि, आखिरी में कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गिरे और मामला अंतिम ओवर तक चला गया, जिसमें 9 रन बनाने थे और 2 विकेट ही शेष थे। शुरुआती 4 गेंदों में 7 रन आये और पांचवीं गेंद पर विकेट गिर गया। अंतिम गेंद पर 2 रन चाहिए थे और ब्लेसिंग मुज़राबानी ने शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई, जो सही से पकड़ नहीं आये और बल्लेबाजों ने जरूरी रन दौड़कर टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले आयरलैंड ने अपनी पारी में 147/8 का स्कोर बनाया था। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था और 3 विकेट हासिल किये थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now