T20I इतिहास का बना सबसे बड़ा स्कोर, भारत का रिकॉर्ड भी टूटा; जानें किस टीम ने रचा इतिहास?

Photo Credit: X@AdamTheofilatos and X@saifahmed75
Photo Credit: X@AdamTheofilatos and X@saifahmed75

Zimbabwe made Highest Total T20I Cricket: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा कारनामा कर दिया है। जिम्बाब्वे ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टोटल बनाने वाले टीम बन गई है। जिम्बाब्वे ने ये कारनामा गाम्बिया के विरुद्ध खेले मुकाबले में करके दिखाया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 344 रन का पहाड़ जैसा टोटल खड़ा किया है, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

बता दें कि वर्तमान में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका उप क्षेत्रीय क्वालीफायर बी के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस इवेंट का 12वां मैच जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया खेला जा रहा है। मुकाबले की शुरुआत में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो कि उसके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। ब्रायन जॉन बेनेट और ताड़ीवानाशे मरूमानी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। ब्रायन जॉन बेनेट ने 26 गेंदों में 50 रन बनाए, जबकि मरूमानी ने महज 19 गेंदों में 62 रन बनाए।

इस जोड़ी को आंद्रे जर्जू ने तोड़ा। डिओन मायर्स कुछ खास नहीं पाए और 12 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, जिन्होंने गाम्बिया के गेंदबाजों को जमकर धोया। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही आक्रामक रुख अपनाया और महज 33 गेंदों में शतक थोक दिया। सिकंदर रजा ने 43 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए। रायन बर्ल ने 25 और क्लाइव मदांडे ने नाबाद 53 रन बनाए। इन पारियों की मदद से जिम्बाब्वे ने पूरे ओवर खेलने के बाद 344/4 का स्कोर खड़ा किया।

टी20 इंटरनेशनल में अब सबसे बड़ा टोटल खड़ा करने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड नेपाल (314/3) के नाम दर्ज था। इस लिस्ट में टीम इंडिया (297/6) दूसरे नंबर पर काबिज है।

मूसा जोरबतेह ने चार ओवरों में लुटाए 93 रन

गाम्बिया की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा रन मूसा जोरबतेह ने लुटाए। जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने इस गेंदबाज को खूब धोया और उनकी लगभग हर गेंद पर बाउंड्री हासिल की। जोरबतेह ने अपने चार ओवर के स्पेल में 93 रन लुटाए। इस दौरान वह कोई विकेट भी नहीं ले पाए थे। टी20 इंटरनेशनल के साथ-साथ ये इस फॉर्मेट में अब तक का सबसे महंगा स्पेल है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications