लालचंद राजपूत बने जिम्बाब्वे टीम के अंतरिम मुख्य कोच

अफगानिस्तान टीम के कोच रह चुके पूर्व भारतीय खिलाड़ी लालचंद राजपूत ने अपनी नई पारी जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के साथ शुरू की है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी देते हुए राजपूत का स्वागत किया। यहां बताना जरुरी है कि 2007 टी20 विश्वकप के दौरान वे भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए थे। गौरतलब है कि 2019 विश्वकप के लिए जिम्बाब्वे की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई। इसके बाद मुख्य कोच हीथ स्ट्रीक सहित सपोर्ट स्टाफ तक हटाकर पूरी तरह से टीम में नए लोगों को शामिल करने की प्रक्रिया अपनाई गई थी। लालचंद राजपूत अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका में होंगे। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए नए कोच पर पूरी जिम्मेदारी होगी और इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी में यह क्षमता भी है। अफगानिस्तान की टीम को कोचिंग देकर शानदार टीम बनानेवाले लालचंद राजपूत ने कहा कि जिम्बाब्वे की टीम का कोच बनना मेरे लिए अच्छा अवसर है। भारत के लिए 2 टेस्ट और 4 एकदिवसीय मैचों में शिरकत करने वाले इस व्यक्ति ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस को भी कोचिंग दी है। उनके आने के बाद जिम्बाब्वे का प्रदर्शन देखने लायक होगा क्योंकि विश्वकप में क्वालीफाई नहीं कर पाने से जिम्बाब्वे के फैन्स काफी निराश हुए हैं।