ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने दो खास खिलाड़ियों को किया सस्पेंड, अहम वजह आई सामने 

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट (Zimbabwe Cricket) ने हाल ही में टीम का हिस्सा रहने वाले वेस्ली मैधेवेरे और ब्रैंडन मवुटा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इन दोनों पर डोपिंग रोधी नियमों के कथित उल्लंघन का आरोप लगा है और सुनवाई हो जाने तक किसी भी क्रिकेट से जुड़ी गतिविधि में भाग नहीं ले पाएंगे।

वेस्ली मैधेवेरे और ब्रैंडन मवुटा पर खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए ज़िम्बाब्वे क्रिकेट आचार संहिता के तहत आरोप लगाए गए हैं। ये दोनों ही जल्द अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए पेश होंगे, जो संभवतः उनके सस्पेंशन की अवधि तय करेगा।

हाल ही ज़िम्बाब्वे ने अपने घर पर आयरलैंड की मेजबानी की थी और उसके खिलाफ T20I और वनडे मुकाबले खेले थे। वेस्ली मैधेवेरे ने T20I सीरीज के तीनों ही मुकाबले खेले थे, जबकि ब्रैंडन मावुटा ने सीरीज का आखिरी T20I और तीनों वनडे मुकाबले खेले थे। मैधेवेरे ने तीन मुकाबलों में बल्ले से 48 रन बनाये थे, उन्हें गेंदबाजी में कोई भी विकेट नहीं मिला था। वहीं, मावुटा ने खेले मुकाबलों में 44 रन बनाये थे और गेंदबाजी में चार विकेट लिए थे।

ब्रैंडन मावुटा ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक चार टेस्ट, 12 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जबकि 2020 में ज़िम्बाब्वे के लिए अपने करियर की शुरुआत करने वाले वेस्ली मैधेवेरे ने दो टेस्ट, 36 वनडे और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद मावुटा ने एक भी मुकाबला नहीं खेला। वहां, मैधेवेरे ने ज़िम्बाब्वे की प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता लोगान कप में मैशोनलैंड ईगल्स के लिए मुकाबला खेला, जिसमें उन्होंने 4 रन बनाए और गेंदबाजी में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

आपको बता दें कि बीते दिन ज़िम्बाब्वे टीम के हेड कोच डेव हॉटन ने भी अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया और उन्होंने खुलासा किया था कि खिलाड़ी अब उनकी आवाज़ नहीं सुनते हैं। ज़िम्बाब्वे ने पिछले कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन किया है और टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने से भी चूक गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now