Hindi Cricket News: सोलोमन मीरे ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास 

Ankit
सोलोमन मीरे
सोलोमन मीरे

जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सोलोमन मीरे ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। इससे पहले बीते सप्ताह उनके साथी खिलाड़ी सिकन्दर रजा ने भी संन्यास की घोषणा की थी।

सोलोमन मीरे ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से जारी एक बयान में कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों से बाहर जाना मेरे नियंत्रण से बाहर है। मैंने एक नई दिशा में कदम उठाने का फैसला किया है। मेरे लिए उच्चतम स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है और मुझे अपने देश से खेलने का सौभाग्य मिला है। मेरा छोटा सा अंतर्राष्ट्रीय करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। मैंने इस छोटे से करियर में सुख और दुख का अनुभव किया। मैं भाग्यशाली था मुझे यह अवसर मिला और इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।

ऑलराउंडर सोलोमन मीरे ने अपने विभिन्न क्लबों और कोचों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा "मैं शायद ही विश्वास कर सकता हूं कि मेरे पास दुनिया भर से प्रशंसक थे। आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।"

29 वर्षीय मीरे ने जिम्बाब्वे की ओर से 47 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 20.31 की औसत से 955 रन बनाए । इस बीच उन्होंने 1 शतक भी लगाया । दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने भी 12 विकेट लिए।इसके अलावा सोलोमन मीरे ने 2 टेस्ट और 29 टी-20 मैचों में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया। उनके नाम जिम्बाब्वे की ओर से टी-20 में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ 94 रनों की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें:एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 25 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल बाहर

गौरतलब है कि हाल ही में आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित कर दिया था, जिससे कई खिलाड़ियों ने निराशा जताई थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता