ज़िम्बाब्वे ने शुक्रवार को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर वेस्टइंडीज को 5 रन से हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना श्रीलंका से रविवार को होगा। ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 49 ओवरों में 8 विकेट खोकर 218 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 27.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए थे। तभी बारिश आ गई और डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार विंडीज टीम 130 रन का लक्ष्य हासिल करने से चूक चुकी थी। इसे ध्यान में रखते हुए ज़िम्बाब्वे को जीत दे दी गई और मेजबान टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। तेंदाई चिसोरो (42* और दो विकेट) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ, जिसकी वजह से प्रत्येक पारी 49 ओवर की कर दी गई। ज़िम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम की शुरुआत ढंकी नहीं रही और 63 रन के स्कोर पर उसके शीर्ष पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। ब्रायन चारी (19), चामू चिभाभा (9), हैमिलटन मसकाद्जा (20), शॉन विलियम्स (0) और क्रैग इरविन (7) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटे। इसके बाद सिकंदर रजा (76*) ने एक छोर संभाला, लेकिन उन्हें दूसरे एंड से अच्छा साथ नहीं मिला। पीटर मूर (13), ग्रीम क्रेमर (1), डोनाल्ड तिरिपानो (15) जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवा बैठे। 127 पर 8 विकेट गंवा चुकी ज़िम्बाब्वे को रजा और तेंदाई चिसोरो (42*) ने संकट से बाहर निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दोनों ने 9वें विकेट के लिए 91 रन की अविजित साझेदारी की। रजा ने 103 गेंदों में तीन चौको की मदद से 76 रन बनाए। चिसोरो ने सिर्फ 35 गेंदों में 2 चौको और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से देवेंद्र बिशु और एश्ले नर्स ने तीन-तीन विकेट लिए। विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद ख़राब रही। एविन लेविस (9) और जॉनसन चार्ल्स (0) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। इसके बाद क्रैग ब्रैथवेट (24) और शाई हॉप (14) ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन विलियम्स ने हॉप का कैच मसकाद्जा के हाथों कराकर ज़िम्बाब्वे को फ्रंटफुट पर खड़े कर दिया। कुछ देर बाद ब्रैथवेट को इरविन ने रनआउट कर दिया। जोनाथन कार्टर (43*) ने संभल कर खेलना शुरू किया। मगर रोवमैन पॉवेल (6) विलियम्स की गेंद पर इरविन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर (22*) ने कार्टर का साथ दिया और दोनों ने छठे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी कर ली थी। तभी बारिश आ गई और विंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर चुका हुआ मानने के बाद ज़िम्बाब्वे को जीत दे दी गई।