ज़िम्बाब्वे की हार से निराश समर्थकों ने जताया अपना ग़ुस्सा

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज़ में भारत 2-0 से आगे है। शुरू के दोनों मैचों को एक तरफा जीत कर भारत ने सीरीज़ अपने नाम कर ली है। सीनियर खिलाड़ियों की ग़ैर मौजूदगी में ज़िम्बाब्वे दौरे पर गए युवा खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाज़ी इन युवा खिलाड़ियों ने दोनों ही पहलुओं में खुद को बेहतर साबित किया है। वहीं दूसरी ओर ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी भारत की इस युवा टीम के सामने पूरी तरह अपने घुटने टेकते नज़र आए। खेले गए दोनों मैचों में एक भी पल ऐसा नहीं आया जहां ज़िम्बाब्वे टीम भारतीय टीम पर हावी होती नज़र आई। हालांकि ज़िम्बाब्वे की तरफ से एक-दो खिलाड़ियों ने कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किया पर वो उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। इन सब के बीच अपनी टीम के इतने खराब प्रदर्शन को देख ज़िम्बाब्वे के सभी समर्थक काफी नाराज़ हो गए। उनमें से कुछ ने तो अपने अंदर के ग़ुस्से को रोक लिए पर कुछ ऐसे समर्थक भी थे जो अपने अंदर के ग़ुस्से को रोक नहीं पाये और अपनी ही टीम के विरुद्ध हल्ला बोल बैठे और एक बड़े से पेपर पर बड़े और मोटे अक्षरों में ये लिख डाला “WHAT A SHAME” वैसे तो हरारे का ये मैदान ज़िम्बाब्वे के उन समर्थकों के लिए जाना जाता है जो अपनी टीम का बढ़ चढ़ कर साथ देते हैं। पर ज़िम्बाब्वे के खराब प्रदर्शन ने उन्हें इस कदर निराश कर दिया कि वो खुद पर काबू ही नहीं कर पाये। इसपर भी समर्थकों का ग़ुस्सा कम नहीं हुआ और भला होता भी कैसे आखिर उनकी टीम ने उन्हे निराश जो किया था। इतना ही नहीं मैच के दौरान तो इससे भी बड़ा विरोद्ध दिखाई दिया जब स्टैंड मे खड़े होकर एक समर्थक ने बड़े से प्लेबोर्ड पर ये लिख दिया “ZIM CRICKET PLAYERS SHOULD BE ARRESTED AND FACE TREASON!!”. समर्थकों का अपनी टीम के लिए इतना ग़ुस्सा और विरोद्ध देखते ही बनता है, जो ना कभी आजतक देखा गया और ना शायद कभी देखा जाएगा। अब देखना ये होगा कि क्या ज़िम्बाब्वे की टीम तीसरे मैच को जीतकर अपने समर्थकों को कुछ खुशी दे पाती है या नहीं?

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications