ZIMvWI, पहला टेस्ट: जिम्बाब्वे की पहली पारी 159 रनों पर सिमटी, वेस्टइंडीज को अहम बढ़त

बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में स्टंप्स के समय 1 विकेट पर 88 रन बनाए। ब्रेथवेट 38 और काइल होप 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जिम्बाब्वे की पहली पारी 159 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के पास अब 148 रनों की कुल बढ़त हो गई है।

जिम्बाब्वे ने कल के स्कोर 19 रन से आगे खेलते हुए 44 रन पर मीरे (27) का विकेट गंवाया, उन्हें केमर रोच की गेंद पर देवेन्द्र बिशू ने कैच किया। इसके बाद मसाकाद्जा (42) और इरविन (39) ने मिलकर टीम का स्कोर 91 रन तक पहुँचाया। इन दोनों के विकेट गंवाने के बाद जिम्बाब्वे की टीम अच्छी शुरुआत का कोई फायदा नहीं उठा पाई। टेलर (1), विलियम्स (7), सिकन्दर रजा (6), वॉलर (11) के विकेट एक के बाद एक गिरते चले गए। 91 रनों के कुल स्कोर से गिरता हुआ विकेट पतझड़ 159 रनों पर मेजबान टीम के अंतिम विकेट के गिरने पर आकर थमा। वेस्टइंडीज की तरफ से देवेन्द्र बिशू ने 79 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा होल्डर और केमर रोच ने 2-2 विकेट चटकाए। इस तरह वेस्टइंडीज को पहली पारी के आधार पर 60 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई मेहमान टीम की शुरुआत भी ठीक नहीं रही और पॉवेल (17) को क्रीमर ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद ब्रेथवेट (38*) और काइल होप (32*) ने मिलकर पारी आगे बढाते हुए कोई विकेट नहीं गिरने दिया और दिन का खेल समाप्त होने तक स्कोर 88 रन तक ले गए।

संक्षिप्त स्कोर

वेस्टइंडीज: 219/10, 88/1

जिम्बाब्वे: 159/10

Edited by Staff Editor