ज़िम्बाब्वे-आयरलैंड रोमांचक सीरीज का बारिश ने किया बंटाधार, तीसरा वनडे हुआ रद्द

Zimbabwe vs Ireland, 3rd ODI Report
Zimbabwe vs Ireland, 3rd ODI Report

ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड (ZIM vs IRE) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही। तीसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हुआ और इसी वजह से सीरीज की विजेता का फैसला नहीं हो सका। पहले वनडे में ज़िम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे वनडे में आयरलैंड ने जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर ला दिया था।

Ad

तीसरे वनडे में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन जब 13 ओवर में उनका स्कोर 55/1 था तभी बारिश आ गई और उसके बाद मैच में एक भी गेंद नहीं खेला जा सका। इनोसेंट काइया 24 और क्रेग एर्विन 11 रन बनाकर नाबाद थे। चामु चिभाभा 16 रन बनाकर आउट हुए।

वनडे सीरीज में हैरी टेक्टर ने सबसे ज्यादा 176 रन बनाये और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। आयरलैंड की तरफ से जोशुआ लिटिल और मार्क अडेयर ने सीरीज में सबसे ज्यादा 5-5 विकेट लिए। वनडे सीरीज में हैरी टेक्टर और एंड्रू बैलबर्नी ने एक-एक शतक लगाया, वहीं गेंदबाजी में जोशुआ लिटिल ने एक बार पारी में चार विकेट लिए।

वनडे सीरीज से पहले ज़िम्बाब्वे ने आयरलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था। अगर आईसीसी वनडे सुपर लीग की बात करें तो ज़िम्बाब्वे की टीम 12वें स्थान पर है और उन्हें वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर खेलना होगा। दूसरी तरफ आयरलैंड की टीम 10वें स्थान पर है और उनकी एक सीरीज बची हुई है, जिसकी वजह से उनके पास सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने का एक मौका रहेगा।

ज़िम्बाब्वे की अगली सीरीज फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ है, जिसमें दो टेस्ट खेले जाएंगे। वहीं मार्च में नीदरलैंड्स के खिलाफ ज़िम्बाब्वे की सीरीज होगी, जिसमें तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। आयरलैंड की टीम को अप्रैल में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट और दो वनडे मैच खेलने हैं।

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications