भारत के खिलाफ 11 जून से शुरू हो रहे तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे की टीम का चयन कर दिया गया है। हैमिलटन मासाकाद्ज़ा की जगह लेग स्पिनर ग्रेम क्रीमर को पहली बार टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। हालाँकि दोनों ही टीमों में पूर्व कप्तान मासाकाद्ज़ा को शामिल किया गया है लेकिन सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर। विकेटकीपर रिचमंड मुतुम्बामी को उप-कप्तान बनाया गया है। कप्तानी दिए जाने पर क्रीमर को खुद बहुत हैरानी हुई है लेकिन ज़िम्बाब्वे क्रिकेट का ये फैसला भविष्य को देखते हुए लिया गया है। इस साल के वर्ल्ड टी20 में टीम का प्रदर्शन बढ़िया नही रहा था और इसी वजह से मासाकाद्ज़ा को कप्तानी और डेव वाटमोर को कोच के पद से हटा दिया गया था। वाटमोर की जगह फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज मखाया एंटिनी को अंतरिम कोच बनाया गया है। इसके अलावा लांस क्लूजनर बल्लेबाजी सलाहकार और ततेंदा ताइबू कंवेनर की भूमिका निभा रहे हैं। एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम अपने कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना ज़िम्बाब्वे जा रही है और ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास एक बेहतरीन मौका है। वहीँ दूसरी ओर ज़िम्बाब्वे भी हरारे में 11 से 22 जून तक होने वाले इन छः मैचों में अपना प्रदर्शन सुधारना चाहेगी। ये रही ज़िम्बाब्वे की दोनों टीमें: