श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी हार की कगार पर ज़िम्बाब्वे

ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच हरारे में चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन आज श्रीलंका ने सीरीज में 2-0 की जीत की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा दिए हैं। जीत के लिए 491 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे ने चौथे दिन स्टंप्स तक 180/7 का स्कोर बना लिया था और अभी भी उन्हें जीत के लिए 311 रनों की जरूरत है। स्टंप्स के समय क्रेग एर्विन 65 रन बनाकर नाबाद थे। अब कल श्रीलंका को बस जीत की औपचारिकताएं ही पूरी करनी है। आज चौथे दिन श्रीलंका ने दूसरी पारी में 102/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दिमुथ करुनारत्ने ने 88 रनों की पारी खेली और पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद इस टेस्ट में शतक लगाने से चूक गए। उनके अलावा असेला गुनारत्ने ने 39 और कुसला परेरा ने तेज़ 62 रनों की पारी खेली। जब परेरा आउट हुए तो श्रीलंका का स्कोर 258/9 था और कप्तान रंगना हेराथ ने वहीं पारी घोषित कर दी और ज़िम्बाब्वे को 491 रन बनाने का लगभग असंभव लक्ष्य मिला। ज़िम्बाब्वे के कप्तान ग्रेम क्रीमर ने 4 और कार्ल मुम्बा ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रंगना हेराथ ने चाय के समय तक दो विकेट लेकर मेजबान टीम का स्कोर 33/2 कर दिया था। चाय के तुरंत बाद टिनो मवोयो भी हेराथ की गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद क्रेग एर्विन ने सीन विलियम्स के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन जोड़े लेकिन विलियम्स को 45 के स्कोर पर लहिरू कुमारा ने चलता किया। मैल्कम वॉलर को धनंजय डी सिल्वा ने खाता खोले बिना ही आउट कर दिया। एर्विन ने पीटर मूर के साथ 52 रन जोड़े लेकिन हेराथ ने दिन का खेल खत्म होने से पहले मोर और कप्तान ग्रेम क्रीमर को आउट करके एक बार फिर पारी में 5 विकेट और मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया। एर्विन ने मैच में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया और ऐसा करने वाले ज़िम्बाब्वे के वो सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले ये रिकॉर्ड एंडी फ्लावर ने बनाया था। कल श्रीलंका को अब जीत के लिए सिर्फ 3 विकेट की जरूरत है और हेराथ अपने विकेटों की संख्या बढ़ा सकते हैं। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 504 एवं 258/9 ज़िम्बाब्वे: 272 एवं 180/7 (एर्विन 65*, हेराथ 5/45)

Edited by Staff Editor