ZIMvWI, दूसरा टेस्ट: शुरूआती झटकों के बाद संभली जिम्बाब्वे की दूसरी पारी

बुलावायो में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जिम्बाब्वे ने स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। अब उनके पास 18 रन की बढ़त हो चुकी है। पीटर मूर 39 और सिकन्दर रजा 58 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मेहमान टीम ने पहली पारी में 448 रन बनाए थे। इससे पहले कल के स्कोर 7 विकेट पर 374 रन से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 74 रन और जोड़े। होल्डर और दाऊरिच शतक बनाकर आउट हो गए। जिम्बाब्वे की तरफ से सिकन्दर रजा ने 5 तथा चिसोरो ने 3 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज को जिम्बाब्वे पर पहली पारी के आधार पर 122 रनों की बढ़त प्राप्त हुई। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मसाकाद्जा 5 रन बनाकर रोच का शिकार हुए। इसके बाद मीरे (0), इरविन (22) और ब्रेंडन टेलर (10) के विकेट गिरने से जिम्बाब्वे का स्कोर 64/4 हो गया। यहाँ से सिकन्दर रजा (58*) और पीटर मूर (39*) ने टिककर खेलते हुए न सिर्फ वेस्टइंडीज का विकेट पतन रोका बल्कि 18 रन की बढ़त भी दिलाई। दिन का खेल समाप्त होने तक दोनों क्रीज पर बने रहे। रोच को 2, गैब्रियल और बिशू को 1-1 विकेट मिला। संक्षिप्त स्कोर जिम्बाब्वे: 326/10, 140/4 वेस्टइंडीज: 448/10