भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के धाकड़ स्क्वाड का हुआ ऐलान, 2 अनुभवी खिलाड़ियों को किया गया टीम से बाहर 

Neeraj
India v Zimbabwe - ICC Men
India v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup

Zimbabwe squad for 5 match T20I Series Against India: सोमवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भारत (IND vs ZIM) के खिलाफ होने वाली आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम के स्क्वाड की घोषणा की, जिसमें अनुभवी सिकंदर रजा के नेतृत्व वाली टीम में कई युवा खिलाड़ियों को चुना गया है। बता दे कि जुलाई के पहले हफ्ते में भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी। सीरीज का आगाज 6 जुलाई को हरारे में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के स्क्वाड की हुई घोषणा

घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले बेल्जियम में जन्मे अंतुम नकवी पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किए गए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट और लिस्ट ए करियर में उन्होंने 70 से ऊपर की औसत से रन बनाए हैं। जिम्बाब्वे की टीम हाल ही संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। इस वजह से अब नए मुख्य कोच जस्टिन सैमंस ने एक युवा टीम तैयार करने की योजना बनाई है। कप्तान सिकंदर रजा और ल्यूक जोंगवे के अलावा इस स्क्वाड में चुने गए खिलाड़ियों की औसत आयु 27 वर्ष है।

वहीं वेस्ली मधेवेरे, ब्रैंडन मावुता, डायोन मायर्स, इनोसेंट काइया और मिल्टन शुम्बा के साथ तेंडाई चतारा की भी टीम में वापसी हुई है। इनके अलावा क्लाइव मडांडे, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, तदिवनाशे मारुमानी और फराज अकरम भी भारत को सीरीज में चुनौती देते नजर आएंगे। लेकिन अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ टीम की आखिरी टी20 सीरीज़ का हिस्सा रहे पांच खिलाड़ी इस स्क्वाड में नहीं हैं।

अनुभवी क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स का चयन नहीं हुआ है, जबकि रयान बर्ल, जॉयलॉर्ड गम्बी और एंसले एन्डलोवु भी टीम में जगह बनाने से चूक गए।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चटारा , ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेर, ब्रैंडन मावुता, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, डायोन मायर्स, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, अंतम नकवी , रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।

गौरतलब हो कि इस सीरीज का सभी मैच हरारे में ही आयोजित होंगे। भारत के दौरे का समापन 14 जुलाई को खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। टीम इंडिया की कमान इस बार शुभमन गिल संभालते हुए दिखेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications