ज़िम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच होने जा रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ ज़िम्बाब्वे के युवा तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी की वापसी हुई है। विटोरी को उनके गलत गेंदबाजी एक्शन के कारण 12 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था लेकिन अब वह आगामी टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला में खेलते नजर आयेंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में विटोरी की वापसी को लेकर कप्तान ग्रीम क्रीमर ने कहा कि मुझे एक कप्तान होने पर उनकी वापसी से संतुष्टि है, क्योंकि ब्रायन जैसे बेहतरीन ख़िलाड़ी हमारी टीम में दोबारा से शामिल हो गए हैं। वह एक शानदार प्रतिभाशाली ख़िलाड़ी हैं। वह गेंदबाजी में अलग-अलग तरह के मिश्रण करते नजर आते हैं, जो उनकी गेंदबाजी की खासियत भी है। विटोरी की वापसी के साथ रायन बर्ल ने भी टीम में लम्बे अरसे बाद वापसी की है। रायन ने अपना आखिरी मैच पिछले साल जुलाई में खेला था। इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया, तो क्रिस्टोफर म्पोफु, रायन मरे और ब्रेंडन मवुटा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। यह तीनों ही ख़िलाड़ी हाल ही में खत्म हुई श्रीलंका, बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच त्रिकोणीय सीरीज का हिस्सा थे। ज़िम्बाब्वे टीम इस सीरीज को विश्व कप क्वालीफायर की तैयारियों के रूप में देख रही है और इस सन्दर्भ में ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रीमर ने कहा कि हम विश्व कप क्वालीफायर से पहले टी20 और एकदिवसीय सीरीज खेल रहे हैं। यह हमारे लिए एक बेहतरीन मौका है कि विश्व कप क्वालीफायर से पहले हमें इस सीरीज को खेलने का मौका मिलेगा, जिससे हम अपनी तैयारियों पर ध्यान दे सकेंगे। अफगानिस्तान टीम के खिलाफ हम इस टूर्नामेंट में भी खेलेंगे। ज़िम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच आज से 2 मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत होगी। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम: ग्रीम क्रीमर ( कप्तान ), हैमिलटन मासाकाद्ज़ा, सोलोमन मीरे, क्रेग एर्विन, ब्रेंडन टेलर, सिकंदर रजा, पीटर मूर, मैलकम वालर, ब्रायन विटोरी, टेंडाई चिसोरो, ब्लेसिंग मुज़राबानी, रायन बर्ल, टेंडाई चटारा और कायल जार्विस।