वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान, ब्रेंडन टेलर टीम में शामिल

जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। संन्यास लेने के बाद फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं गेंदबाज काइले जरविस को भी टीम में जगह मिली है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कोल्पेक कॉन्ट्रैक्ट के तहत इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। लेकिन अब ये दोनों दिग्गज फिर से राष्ट्रीय टीम में वापस लौट आए हैं। ब्रेंडन टेलर का 23 टेस्ट मैचों में 35 का औसत रहा है और उनके पास काफी अनुभव है। टेलर नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन परिवार का हवाला देकर उन्होंने इस टीम से अपना अनुबंध समाप्त कर लिया था। उन्होंने कहा था कि 3 साल बाद फिर से मैं अपने देश के लिए क्रिकेट खेलुंगा, मैं अपने करियर के अंत तक ज़िम्बाब्वे के लिए ही क्रिकेट खेलना चाहता हूं। जबकि जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भी टेलर की वापसी पर खुशी जताई थी। जबकि 28 साल के जरविस ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था। ग्रीम क्रीमर टीम के कप्तान बने रहेंगे। इसके अलावा टेंडई चिसोरो, सोलोमन मीरे और विकेटकीपर नयाशा मेयावो को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है। गेंदबाजों में चामू चिभाभा और माइकल चिनोया को शामिल किया गया है। इसके अलावा हैमिल्टन मस्काद्जा, सीन विलियम जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है श्रृंखला के दोनों टेस्ट मैच क्वींस क्लब बुलावायो में खेले जाएंगे। पहला मैच शनिवार से खेला जाएगा। जबकि श्रृंखला का दूसरा मैच 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा। पूरी टीम इस प्रकार है: ग्रीम क्रीमर (कप्तान), रेजिस चकाबा, चामू चिभाभा, माइकल चिनोया, टेंडई चिसोरो, क्रेविग एरविन, काइले जरविस, हैमिल्टन मस्काद्जा, नयाशा मयावो, सोलोमन मिरे, क्रिस्टोफर, पीटर मूर, सिकंदर रजा, ब्रेंडन टेलर, मैल्कल्म वॉलर और सीन विलियम्स।

Edited by Staff Editor