पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ अगले महीने वाले वाले टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान हो गया है। खास बात ये है कि इस टीम में 5 दिग्गज खिलाड़ियों का नाम नहीं है क्योंकि उन्होंने सीरीज के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था। ये 5 खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर, सिकंदर रजा, ग्रीम क्रीमर, सीन विलियम्स और क्रेग एरविन हैं।इन पांचों खिलाड़ियों में से किसी ने भी विश्व कप क्वालीफायर के बाद कोई भी मैच नहीं खेला है क्योंकि उन्हें उनके पैसे नहीं मिले हैं।जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को पिछले 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है जबकि जिम्बॉब्वे क्रिकेट ने अपने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को पिछले लगभग एक साल से मैच फीस नहीं दी है। उम्मीद है कि जुलाई के अंत कर सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। यही वजह रही कि सभी खिलाड़ियों ने एक एसोसिएशन बनाने की कोशिश की और जिम्बाब्वे क्रिकेट को 25 जून तक की समय सीमा दी थी। हालांकि इस तारीख के बाद सभी खिलाड़ी तो काम पर लौट आए लेकिन ये पांचो दिग्गज खिलाड़ी अपनी बात पर अड़े रहे और टी20 सीरीज में खेलने से मना कर दिया। वहीं जिम्बॉब्वे चयन समिति के संयोजक वाल्टर चावागुटा ने कहा कि अगर ये पांचों खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे तो इनको टीम में जरुर चुना जाएगा। हम चाहते हैं कि इसका समाधान जल्द से जल्द निकले और वे सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहें।गौरतलब है जिम्बाब्वे की टीम विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई है और भारी आर्थिक संकट से जूझ रही है। टीम के अंतरिम कोच लालचंद राजपूत हैं।
अगले महीने होने वाले टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इस प्रकार है।
सेफास झुवाओ, चामू चिबाबा, ब्रायन चारी, तारिसाई मसाकान्दा, मैल्कम वॉलर, पीजे मूर, टेंडई चिसोरो, काइल जार्विस, ब्रैंडन मवूटा, ब्लेसिंग मुजारबानी, क्रिस एमपोफू, रयान बर्ल, सोलोमन मीर, रयान मरे, हैमिल्टन मासाकाद्जा, वेलिंग्टन मासाकाद्जा, एल्टन चिगुंबरा।