त्रिकोणीय सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे टीम में दो नए चेहरे शामिल

इस महीने होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी एकदिवसीय टीम का एलान कर दिया है। ज़िम्बाब्वे ने अपनी टीम में दो नए चेहरों को शामिल किया है। त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन 14 नवम्बर से ज़िम्बाब्वे में किया जाएगा। जहाँ इस त्रिकोणीय सीरीज में ज़िम्बाब्वे के अलावा श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं। ज़िम्बाब्वे क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी टीम में बल्लेबाज़ टरीसाई मुसाकांडा और तेज़ गेंदबाज़ कार्ल मुम्बा को शामिल किया है। इसके अलावा ज़िम्बाब्वे एकदिवसीय टीम में वापसी करने वाले खिलाड़ी ब्रायन चारी, तिनाशे पन्यांगारा और क्रिसटोफर म्पोफु हैं। ब्रायन चारी और क्रिसटोफर म्पोफु ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 2015 में खेला था। सलामी बल्लेबाज़ वूसी सिबांडा को ज़िम्बाब्वे चयनकर्ताओं ने अपनी एकदिवसीय टीम में शामिल नहीं किया है। उनके अलावा ऑलराउंडर मैलकम वॉलर को ज़िम्बाब्वे एकदिवसीय टीम में त्रिकोणीय सीरीज के लिए शामिल किया है। त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन 14 नवम्बर से किया जाएगा। जहाँ सीरीज का पहला मुकाबला हरारे में ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। त्रिकोणीय सीरीज में आखिरी मुकाबले को मिलकर कुल सात मैच खेले जाने हैं। वेस्टइंडीज अपना पहला मैच 16 नवम्बर को श्रीलंका के खिलाफ हरारे क्रिकेट मैदान पर ही खेलेगा। इससे पहले ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी जिसको श्रीलंका ने 2-0 से जीता था। उस सीरीज में श्रीलंकाई टीम के कप्तान रंगना हेराथ थे। लेकिन त्रिकोणीय सीरीज के लिए श्रीलंका ने उपुल थरंगा को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। टेस्ट सीरीज में ज़िम्बाब्वे को रौंदने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के हौंसले काफी बुलंद हैं। श्रीलंका आगे भी अपने जीत के क्रम को बनाए रखने की कोशिश करेगा। त्रिकोणीय सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे की टीम इस प्रकार है : ग्रेम क्रेमर, ब्रायन चारी, टरीसाई मुसाकांडा, कार्ल मुम्बा, क्रिसटोफर म्पोफु, हैमिलटन मासाकाद्ज़ा, चामू चिभाभा, क्रेग एर्विन, सीन विलियम्स, पीटर मूर, डोनाल्ड टिरीपानो, तिनाशे पन्यांगारा, सिकंदर राजा, तेंदाई चिसोरो और एल्टन चिगुम्बुरा