ज़िम्बाब्वे का नीदरलैंड्स का दौरा तय, 3 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे

Rahul

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम का जून में नीदरलैंड्स के साथ सीरीज होना तय हो गया है। ज़िम्बाब्वे श्रीलंका दौरे से पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगी। ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच पहला मैच 20, दूसरा 22 और आखिरी मैच 24 जून को खेला जायेगा। नीदरलैंड्स से पहले ज़िम्बाब्वे 2 वनडे मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ 15 और 17 जून को खेलेगी। ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर विल्फ्रेड मुकोंदिवा ने कहा, "हम आधिकारिक तौर पर यह सूचना देते हैं कि ज़िम्बाब्वे टीम जून महीने में स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ 5 वनडे मैच खेलेगी। यह दौरा टीम के लिए काफी जरुरी है क्योंकि इस दौरे के बाद टीम को श्रीलंका दौरे पर जाना है जो बेहद कठिन है। श्रीलंका से खेलने से पहले नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड का दौरा खिलाड़ियो के लिए जरूरी माना जा सकता है।" ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के बीच अभी तक केवल 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें एक टी20 और एक वनडे का मुकाबला था। 2003 में इन दोनों के बीच पहला मुकाबला खेला गया था, जिसको ज़िम्बाब्वे ने आसानी के साथ 99 रनों से जीत लिया था। 11 साल बाद दोनों ने एकमात्र टी20 मैच खेला जिसे भी ज़िम्बाब्वे ने आखिरी ओवरों में अपने नाम किया और 5 विकेट से ये मुकबला जीता। ज़िम्बाब्वे टीम के लिए ये दौरा बहुत जरूरी माना जा रहा है क्योंकि टीम के सामने इन वनडे मुकाबलों के बाद बेहद कठिन माना जा रहा श्रीलंका का दौरा होगा। ज़िम्बाब्वे अभी वनडे अंक तालिका में 11 नम्बर पर है। अपने आपको टॉप 10 में लाने के लिए नीदरलैंड स्कॉटलैंड और श्रीलंका दौरे पर ज़िम्बाब्वे को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Edited by Staff Editor