2016 आईपीएल में रॉयल चेलेंजर्स बंगलोर की तरफ से दमदार प्रदर्शन करने के बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए पदार्पण वन-डे सीरीज भी शानदार साबित हुई। चहल ने तीन मैचों में 6 विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 3 विकेट लेना रहा। 25 वर्षीय लेग स्पिनर की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने विदेशी परिस्थितियों को समझकर गेंदबाजी की। ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज चहल को समझ नहीं पाएं और लेग स्पिनर ने इसका फायदा उठाते हुए लगातार उनपर दबाव बनाया। फिलहाल रविचंद्रन अश्विन सीमित ओवेरों के प्रारूप में संघर्ष करते दिख रहे हैं, ऐसे में चहल भारतीय स्पिन आक्रमण की धार बढ़ा सकते हैं।
Edited by Staff Editor