बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हाल ही में सनराईजर्स हैदराबाद के साथ पहला आईपीएल खिताब जीता। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ संपन्न वन-डे सीरीज में भी उम्दा प्रदर्शन किया। सरन ने 3 मैचों में 4 विकेट लिए और 4 से जरा ऊपर की इकॉनोमी रेट से रन खर्च किए। सरन की खास बात यह है कि वह नई गेंद से स्विंग करना जानते हैं। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मैचों में सरन ने दोनों तरफ गेंद स्विंग कराकर बहुत प्रभावित किया। 23 वर्षीय सरन भारतीय वन-डे गेंदबाजी आक्रमण में नया मिश्रण जोड़ सकते हैं और उन्हें लंबे कद के कारण भी मदद मिल सकती है।
Edited by Staff Editor