जिम्बाब्वे के बांग्लादेश दौरे के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। अक्टूबर में जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां पर उसे 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला वनडे मैच 21 अक्टूबर को खेला जाएगा। सबसे पहले 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी। पहला मैच 21 अक्टूबर को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 24 अक्टूबर को चिटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होगा। वहीं तीसरा मैच भी इसी मैदान पर 26 अक्टूबर को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर से सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरु होगा। ये पहली बार होगा जब सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा। टेस्ट मैचों की मेजबानी करने वाला ये बांग्लादेश का 8वां स्टेडियम होगा। अभी तक इस मैदान पर केवल टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच ही खेले गए हैं। वहीं जब वेस्टइंडीज की टीम नवंबर-दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी तो पहली बार इस मैदान पर वनडे मैच का भी आयोजन होगा। दूसरा टेस्ट मैच 2 नवंबर से मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक जिम्बाब्वे की टीम 16 अक्टूबर को बांग्लादेश पहुंचेगी। जहां पर वनडे सीरीज से पहले उसे दो अभ्यास मैच खेलने हैं। इसके अलावा टेस्ट सीरीज से पहले 3 दिवसीय अभ्यास मैच खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच पहले जनवरी 2019 में ये सीरीज खेलनी जानी थी, लेकिन बांग्लादेश प्रीमियर लीग के कार्यक्रम में बदलाव होने की वजह से ये द्विपक्षीय सीरीज आगे करनी पड़ी। बांग्लादेश में अगले साल चुनाव हैं, इसलिए बीपीएल का आयोजन जनवरी में ही होगा। गौरतलब है बांग्लादेश की टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां उन्होंने वनडे सीरीज में जीत हासिल की है। 31 जुलाई से दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वहीं जिम्बाब्वे की टीम को अपने घरेलू सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 5-0 से बुरी तरह हार मिली है। कोच लालचंद राजपूत की अगुवाई में वो बांग्लादेश दौरे पर बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करेंगे।