जिम्बाब्वे में होगा बड़ी लीग का आयोजन, छह टीमें खेलती हुई आएंगी नजर

Nitesh
जिम्बाब्वे में होगा टी10 लीग का आयोजन
जिम्बाब्वे में होगा टी10 लीग का आयोजन

जिम्बाब्वे में भी अब टी10 लीग का आयोजन होगा। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने टी10 ग्लोबल स्पोर्ट्स के साथ मिलकर इसका ऐलान किया है। इस लीग का नाम जिम-एफ्रो टी10 लीग होगा और इसकी शुरूआत 20 जुलाई से होगी और फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पहले सीजन के दौरान कुल मिलाकर छह टीमें हिस्सा लेंगी और सारे मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का शेड्यूल और ऑक्शन की तारीख का ऐलान आने वाले दिनों में किया जाएगा।

जिम्बाबे टी10 लीग में कई बड़े सितारे खेल सकते हैं

अबुबाधी में इससे पहले टी10 के छह सीजन हो चुके हैं। ये सभी सीजन काफी सफल रहे हैं। यही वजह है कि आयोजकों ने इससे बाहर ले जाने का फैसला किया और अब जिम्बाबे में टी10 लीग का आयोजन होगा जिसमें कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टूर्नामेंट के आयोजन से जिम्बाब्वे क्रिकेट को आर्थिक तौर पर काफी फायदा हो सकता है। जिम्बाब्वे क्रिकेट पिछले कुछ साल से आर्थिक तौर पर जूझती रही है और ये लीग उनके लिए एक वरदान साबित हो सकती है। दुनिया के बड़े प्लेयर्स के खेलने की वजह से फैंस का भी रुझान काफी बढ़ेगा।

टी10 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राजीव खन्ना ने कहा "20 जुलाई का दिन टी10 स्पोर्ट्स और जिम-एफ्रो टी10 के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा। इस दिन हम जिम्बाब्वे में अपने सफर की शुरूआत करेंगे। क्रिकेट के इतिहास में इस देश का काफी खास स्थान रहा है। मेरे मन में कोई शक नहीं है कि इस देश की क्रिकेट फैमिली टी10 टूर्नामेंट का पूरा लुत्फ उठाएगी।"

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर ने भी टी10 लीग को लेकर काफी खुशी जाहिर की है और कहा है कि वो इससे जुड़कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे फैंस काफी आकर्षित होंगे।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now