टी-20 के लम्बे सीज़न के बाद भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी ये है कि अगले हफ्ते से भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले होने है। उसके बाद भारतीय टीम जुलाई में टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर होगी।
वनडे के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ज़िम्बाब्वे के दौरे पर हैं, जबकि विराट, रोहित, आर आश्विन, धवन और रहाने को इस सीरीज में आराम दिया गया है। इन खिलाड़ियों की जगह पर चयनकर्ताओं ने युव खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है।
केएल राहुल, अक्षर पटेल, अम्बाती रायडू, मनीष पांडे, धवल कुलकर्णी और केदार जाधव जैसे खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता दिखाने का मौका इस सीरीज में है।
ज़िम्बाब्वे के दौरे पर 3 वनडे और टी-20 के भारतीय टीम: एमएस धोनी(कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, फैज़ फजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अम्बाती रायडू, ऋषि धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरान, मंदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकट और युजवेंद्र चहल।
इस टीम में अब सबसे बड़ा सवाल ये बनकर उभरता है कि कौन खिलाड़ी अंतिम एकादश में जगह बना लेंगे। हमने यहां एक संभावित एकादश बताने की कोशिश की है जो कुछ ऐसी है:
सलामी बल्लेबाज़
चयनकर्ताओं ने केएल राहुल और फैज़ फजल के रूप में 2 सलामी बल्लेबाज़ चुना है। राहुल भारत के लिए शुरुआत कर सकते हैं। दूसरे सलामी बल्लेबाज़ पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
फैज़ फजल को मनदीप सिंह चुनौती दे रहे हैं। हालांकि वह फ्रंटलाइन सलामी बल्लेबाज़ नहीं हैं। लेकिन उनका रिकॉर्ड शीर्ष क्रम पर काफी अच्छा है। चयनकर्ताओं ने इसे ही सोचकर शायद उन्हें टीम में शामिल किया है। वह राहुल का साथ दे सकते हैं।
फज़ल का रिकॉर्ड प्रथम श्रेणी में बहुत ही अच्छा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में फजल ने रन तो बनाये हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट मात्र 66 का रहा है। हालांकि उनके अंदर तेजी से रन जुटाने की क्षमता है। उनके पास इस बार कोई भी आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं था।
वहीं मनदीप के अंदर ये क्षमता है कि वह तेजी से रन जुटा सकते हैं, जिसकी वजह से राहुल एक छोर पर अपना प्राकृतिक खेल दिखा सकते हैं।