ज़िम्बाब्वे vs भारत 2016 सीरीज़: ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

56-1464870444-800

टी-20 के लम्बे सीज़न के बाद भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी ये है कि अगले हफ्ते से भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले होने है। उसके बाद भारतीय टीम जुलाई में टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर होगी। वनडे के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ज़िम्बाब्वे के दौरे पर हैं, जबकि विराट, रोहित, आर आश्विन, धवन और रहाने को इस सीरीज में आराम दिया गया है। इन खिलाड़ियों की जगह पर चयनकर्ताओं ने युव खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है। केएल राहुल, अक्षर पटेल, अम्बाती रायडू, मनीष पांडे, धवल कुलकर्णी और केदार जाधव जैसे खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता दिखाने का मौका इस सीरीज में है। ज़िम्बाब्वे के दौरे पर 3 वनडे और टी-20 के भारतीय टीम: एमएस धोनी(कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, फैज़ फजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अम्बाती रायडू, ऋषि धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरान, मंदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकट और युजवेंद्र चहल। इस टीम में अब सबसे बड़ा सवाल ये बनकर उभरता है कि कौन खिलाड़ी अंतिम एकादश में जगह बना लेंगे। हमने यहां एक संभावित एकादश बताने की कोशिश की है जो कुछ ऐसी है: सलामी बल्लेबाज़ चयनकर्ताओं ने केएल राहुल और फैज़ फजल के रूप में 2 सलामी बल्लेबाज़ चुना है। राहुल भारत के लिए शुरुआत कर सकते हैं। दूसरे सलामी बल्लेबाज़ पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। फैज़ फजल को मनदीप सिंह चुनौती दे रहे हैं। हालांकि वह फ्रंटलाइन सलामी बल्लेबाज़ नहीं हैं। लेकिन उनका रिकॉर्ड शीर्ष क्रम पर काफी अच्छा है। चयनकर्ताओं ने इसे ही सोचकर शायद उन्हें टीम में शामिल किया है। वह राहुल का साथ दे सकते हैं। फज़ल का रिकॉर्ड प्रथम श्रेणी में बहुत ही अच्छा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में फजल ने रन तो बनाये हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट मात्र 66 का रहा है। हालांकि उनके अंदर तेजी से रन जुटाने की क्षमता है। उनके पास इस बार कोई भी आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं था। वहीं मनदीप के अंदर ये क्षमता है कि वह तेजी से रन जुटा सकते हैं, जिसकी वजह से राहुल एक छोर पर अपना प्राकृतिक खेल दिखा सकते हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज़ 57-1464870552-800 मध्यक्रम में किसे मौका देना है ये टीम प्रबन्धन के लिए मशक्क्त करने वाला विषय होगा। अपने अंतिम वनडे मैच में टीम के लिए शतक बनाने वाले मनीष पांडे का स्थान टीम में तक़रीबन पक्का है। करुण नायर ने घरेलू स्तर पर अच्छा खेल दिखाया है। जिसकी वजह से उनका चयन टीम में हुआ है। साथ ही उन्हें श्रीलंका के दौरे पर बुलाया गया था। लेकिन उन्हें वहां खेलने का मौका नहीं मिला था। आईपीएल में इस बार उनका प्रदर्शन अच्छा था। इस लिए उन्हें सीमित ओवर की टीम में मौका दिया गया है। उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए वह अन्य किसी के मुकाबले टीम में मौका पाने के हकदार हैं। 7वें क्रम पर टीम में एक आलराउंडर को मौका जरुर मिलेगा और कप्तान धोनी नम्बर 5 पर खेलेंगे। ऐसे में एक खाली जगह के लिए अम्बाती रायडू और केदार जाधव के बीच टॉस किया जा सकता है। पिछली बार रायडू को यहां 'मैन ऑफ़ द सीरीज' मिला था। साथ ही अंतिम मैच में जाधव ने शतक लगाकर भारतीय टीम को संकट से उबारा था। आईपीएल में रायडू ने मुंबई के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है, तो वहीं केदार को आरसीबी ने केएल राहुल की वजह से बाहर बिठा दिया था। अगर टीम प्रबन्धन अभी का फॉर्म देखती है तो जाधव को इन्तजार करना पड़ेगा। साथ ही अगर टीम प्रबन्धन अनुभव को वरीयता देता है तो जाधव और रायडू दोनों टीम में हो सकते हैं और करुण नायर को बाहर बैठना पड़ सकता है। स्पिनर्स 68-1464871351-800 युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और जयंत यादव टीम में स्पिनर के तौर पर चुने गये हैं। पटेल टीम में पहले स्पिनर हो सकते हैं इसके अलावा चहल और यादव में से जो भी प्रबन्धन के भरोसे पर खरा उतरेगा वही खेलेगा। अगर टीम प्रबन्धन एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज़ को टीम में शमिल करता है, तो चहल और यादव को मौका नहीं मिलेगा। लेकिन 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज़ के कॉम्बिनेशन में चहल को यादव की जगह टीम मौका दिया जा सकता है। चहल का प्रदर्शन प्रथम श्रेणी में काफी अच्छा रहा है, वह हरियाणा की टी-20 टीम में थे और उन्हें बोर्ड प्रेसिडेंट एकादश में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका दिया गया था। उन्होंने इस बार आईपीएल में आरसीबी के लिया अच्छा प्रदर्शन किया है और वह भुवनेश्वर से मात्र 2 विकेट पीछे रहे हैं। तेज़ गेंदबाज़ 58-1464870666-800 ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह टीम के मुख्य गेंदबाज़ हैं। टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल तक कप्तान धोनी ने के भरोसे पर खरे उतरने वाले बुमराह टीम में अंतिम एकादश में शामिल रहेंगे। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले धवल कुलकर्णी को इससे पहले भारतीय टीम के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। ऐसे में उन्हें टीम में पूरी सीरीज मौका दिया जा सकता है। अगर एक स्पिनर टीम प्रबन्धन उतारता है, तो ऋषि धवन और बरिंदर सरान को भी मौका मिल सकता है। लेकिन अगर चहल और पटेल दोनों को टीम में मौका दिया गया तो इनके बीच भी टॉस हो सकता है। आईपीएल में सरान ने हैदराबाद के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है और उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान भी निभाया है। तो वहीं धवन भी अच्छी फॉर्म में हैं। संभावित भारतीय एकादश: 69-1464871625-800 भारतीय टीम के रेगुलर सदस्य को आराम दिया गया है। इसका फायदा युवाओं को मिलेगा। ऐसे में टीम प्रबन्धन सभी खिलाड़ियों को इस सीरीज में आजमा सकता है। आइये डालते है एक नज़र ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उतरने वाली संभावित भारतीय एकादश: वनडे: केएल राहुल, मंदीप सिंह, करुण नायर, अम्बाती रायडू, मनीष पांडे, एमएस धोनी, अक्षर पटेल, ऋषि धवन, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, और युजवेंद्र चहल। टी-20: केएल राहुल, मंदीप सिंह, करुण नायर, अम्बाती रायडू, मनीष पाण्डेय, एमएस धोनी, अक्षर पटेल, बरिंदर सरन, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, और युजवेंद्र चहल। लेखक: विग्नेश अनुवादक: मनोज तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications