मध्यक्रम में किसे मौका देना है ये टीम प्रबन्धन के लिए मशक्क्त करने वाला विषय होगा। अपने अंतिम वनडे मैच में टीम के लिए शतक बनाने वाले मनीष पांडे का स्थान टीम में तक़रीबन पक्का है। करुण नायर ने घरेलू स्तर पर अच्छा खेल दिखाया है। जिसकी वजह से उनका चयन टीम में हुआ है। साथ ही उन्हें श्रीलंका के दौरे पर बुलाया गया था। लेकिन उन्हें वहां खेलने का मौका नहीं मिला था। आईपीएल में इस बार उनका प्रदर्शन अच्छा था। इस लिए उन्हें सीमित ओवर की टीम में मौका दिया गया है। उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए वह अन्य किसी के मुकाबले टीम में मौका पाने के हकदार हैं। 7वें क्रम पर टीम में एक आलराउंडर को मौका जरुर मिलेगा और कप्तान धोनी नम्बर 5 पर खेलेंगे। ऐसे में एक खाली जगह के लिए अम्बाती रायडू और केदार जाधव के बीच टॉस किया जा सकता है। पिछली बार रायडू को यहां 'मैन ऑफ़ द सीरीज' मिला था। साथ ही अंतिम मैच में जाधव ने शतक लगाकर भारतीय टीम को संकट से उबारा था। आईपीएल में रायडू ने मुंबई के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है, तो वहीं केदार को आरसीबी ने केएल राहुल की वजह से बाहर बिठा दिया था। अगर टीम प्रबन्धन अभी का फॉर्म देखती है तो जाधव को इन्तजार करना पड़ेगा। साथ ही अगर टीम प्रबन्धन अनुभव को वरीयता देता है तो जाधव और रायडू दोनों टीम में हो सकते हैं और करुण नायर को बाहर बैठना पड़ सकता है।