ज़िम्बाब्वे vs भारत 2016 सीरीज़: ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

56-1464870444-800
स्पिनर्स
68-1464871351-800

युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और जयंत यादव टीम में स्पिनर के तौर पर चुने गये हैं। पटेल टीम में पहले स्पिनर हो सकते हैं इसके अलावा चहल और यादव में से जो भी प्रबन्धन के भरोसे पर खरा उतरेगा वही खेलेगा। अगर टीम प्रबन्धन एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज़ को टीम में शमिल करता है, तो चहल और यादव को मौका नहीं मिलेगा। लेकिन 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज़ के कॉम्बिनेशन में चहल को यादव की जगह टीम मौका दिया जा सकता है। चहल का प्रदर्शन प्रथम श्रेणी में काफी अच्छा रहा है, वह हरियाणा की टी-20 टीम में थे और उन्हें बोर्ड प्रेसिडेंट एकादश में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका दिया गया था। उन्होंने इस बार आईपीएल में आरसीबी के लिया अच्छा प्रदर्शन किया है और वह भुवनेश्वर से मात्र 2 विकेट पीछे रहे हैं।