ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह टीम के मुख्य गेंदबाज़ हैं। टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल तक कप्तान धोनी ने के भरोसे पर खरे उतरने वाले बुमराह टीम में अंतिम एकादश में शामिल रहेंगे। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले धवल कुलकर्णी को इससे पहले भारतीय टीम के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। ऐसे में उन्हें टीम में पूरी सीरीज मौका दिया जा सकता है। अगर एक स्पिनर टीम प्रबन्धन उतारता है, तो ऋषि धवन और बरिंदर सरान को भी मौका मिल सकता है। लेकिन अगर चहल और पटेल दोनों को टीम में मौका दिया गया तो इनके बीच भी टॉस हो सकता है। आईपीएल में सरान ने हैदराबाद के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है और उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान भी निभाया है। तो वहीं धवन भी अच्छी फॉर्म में हैं।