सिकंदर रजा की गैरमौजूदगी में ज़िम्बाब्वे की हार, आयरलैंड ने दूसरा T20I किया अपने नाम 

Photo Courtesy: Zimbabwe Cricket Twitter
Photo Courtesy: Zimbabwe Cricket Twitter

हरारे में खेले गए दूसरे मुकाबले में आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे (ZIM vs IRE) के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की और 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे ने 20 ओवर में 165/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 19.4 ओवर में 166/6 का स्कोर बनाया। आयरलैंड के हैरी टेक्टर (38 गेंद 48) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो शुरूआती ओवरों में ही सही साबित होता नजर आया। ज़िम्बाब्वे के ओपनर तदिवानाशे मारुमानी अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पारी की दूसरी गेंद पर आउट हो गए। तीसरे ओवर में 18 के स्कोर पर दूसरे ओपनर वेस्ली मैधेवेरे भी 9 रन बनाकर चलते बने।

तिनशे कामुनहुकाम्वे ने कार्यवाहक कप्तान शॉन विलियम्स (17) के साथ मिलकर स्कोर को 65 तक पहुँचाया। कामुनहुकाम्वे ने 27 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली और आठवें ओवर में 77 के स्कोर पर आउट हुए। अगले ओवर में ब्रायन बेनेट भी चलते बने और उनका खाता भी नहीं खुला। यहाँ से रयान बर्ल (38*) और क्लाइव मदांडे (44*) ने मिलकर छठे विकेट के लिए 69 गेंदों में 87 रनों की अविजित साझेदारी की और अपनी टीम के स्कोर को 160 के पार पहुँचाया। आयरलैंड के लिए मार्क अडेयर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। 20 के स्कोर के अंदर कप्तान पॉल स्टर्लिंग (10) और एंडी बैलबर्नी (8) पवेलियन लौट गए। लोरकान टकर (12) के साथ मिलकर हैरी टेक्टर (48) ने स्कोर को 50 के पार और फिर कर्टिस कैम्फर (37) के साथ मिलकर 100 के पार ले गए। हालाँकि, इनके आउट होने के बाद जॉर्ज डॉकरेल ने नाबाद 16 और मार्क अडेयर ने 19 रनों का योगदान देकर अपनी टीम को जीत हासिल करने में मदद की। ज़िम्बावे के लिए रिचर्ड एनगार्वा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

आपको बता दें कि ज़िम्बाब्वे के नियमित कप्तान सिकंदर रजा सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाड़ियों के साथ उलझ गए थे, इसी वजह उनके ऊपर दो मैचों का बैन लगाया गया है और वो अब सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now