हरारे में खेले गए तीसरे मुकाबले में आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे (ZIM vs IRE) को 6 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे ने 20 ओवर में 140/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 18.4 ओवर में 141/4 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल (32 गेंद 49*) को मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और हैरी टेक्टर (126) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पारी के दूसरे ही ओवर में ज़िम्बाब्वे को पहला झटका दिया। ओपनर तिनशे कामुनहुकाम्वे 1 रन बनाकर जोशुआ लिटिल का शिकार बने। वेस्ली मैधेवेरे (14) के साथ मिलकर ब्रायन बेनेट ने स्कोर को 43 तक पहुँचाया और 19 गेंदों में 27 रन बनाकर सातवें ओवर में 44 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। टोनी मुनयोंगा ने सिर्फ 6 रन बनाये और सस्ते में आउट हो गए।
यहाँ से कप्तान रयान बर्ल और क्लाइव मदांडे ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। मदांडे ने 27 और बर्ल ने 36 रनों की पारी खेली। ब्रैंडन मावुटा और ल्यूक जोंग्वे क्रमशः 8 और 13 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह टीम पूरे ओवर खेलकर 140 के स्कोर तक पहुंची। आयरलैंड की तरफ से जोशुआ लिटिल, गैरेथ डेलानी और क्रैग यंग ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में टीम ने 35 रन बनाये और 3 बड़े झटके लगे, जिसमें कप्तान पॉल स्टर्लिंग (6) और लोरकान टकर (8) का विकेट भी शामिल रहा। कर्टिस कैम्फर भी 5 रन बनाकर सातवें ओवर में 37 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यहाँ से ज़िम्बाब्वे की पकड़ मजबूत लग रही थी लेकिन आयरलैंड के लिए हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल की जोड़ी ने हार नहीं मानी। इन दोनों ने 70 गेंदों में 104 रनों की अविजित साझेदारी की और 19वें ओवर में अपनी टीम को घर से बाहर फुल मेंबर नेशन के खिलाफ पहली सीरीज जीत दिला दी। टेक्टर ने 45 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाये, जबकि डॉकरेल ने 32 गेंदों में 49 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली।
ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच अब 13 से 17 दिसंबर के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी। सीरीज के सभी मुकाबले हरारे में ही होंगे।