नीदरलैंड्स की ज़िम्बाब्वे के खिलाफ रोमांचक जीत, वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत

तेजा निदमनुरू ने जबरदस्त शतक जड़ टीम को जीत दिलाई
तेजा निदमनुरू ने जबरदस्त शतक जड़ टीम को जीत दिलाई

ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के बीच 21 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज (ZIM vs NED) की शुरुआत हुई। हरारे में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने ज़िम्बाब्वे को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे 47.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 249 रन बनाये, जवाब में नीदरलैंड्स ने तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर मुकाबला अपने नाम किया। नीदरलैंड्स के बल्लेबाज तेजा निदमनुरू को नाबाद शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और ज़िम्बाब्वे को शुरुआत में ही झटके दिए। कप्तान क्रेग एर्विन 4 रन बनाकर 12 के स्कोर पर आउट हुए। गैरी बैलेंस भी 4 रन बनाकर चलते बने। दूसरे ओपनर इनोसेंट काइया ने 12 रन बनाये। वेस्ली मैधेवेरे ने 17 और रयान बर्ल ने 10 रन का योगदान दिया। सिकंदर रजा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 22 रन बनाकर 91 रन के स्कोर पर चलते बने। ब्रैड इवांस भी 3 रन बनाकर आउट हो गए और ज़िम्बाब्वे को 97 के स्कोर पर 7वां झटका लगा। यहाँ से क्लाइव मडांडे और वेलिंगटन मसाकाद्जा ने पारी को संभाला और स्कोर को 150 के पार ले गए। मसाकाद्जा ने 34 रनों की पारी खेली। मडांडे को रिचर्ड एनगार्वा (35) का साथ मिला और एक और अर्धशतकीय साझेदारी हुई। अंतिम विकेट के रूप में क्लाइव मडांडे आउट हुए और उनके बल्ले से 74 रन आये। नीदरलैंड्स के लिए फ्रेड क्लासेन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स का बल्लेबाजी क्रम भी लड़खड़ता नजर आया और टीम ने अपने 4 विकेट 49 के स्कोर तक गंवा दिए। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स भी 7 रन बनाकर 64 के स्कोर पर चलते बने। कॉलिन एकरमैन अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे और 50 रन बनाकर 110 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से तेजा निदमनुरू और शरीज़ अहमद के बीच बड़ी साझेदारी हुई और दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुँचाने का काम किया। शरीज़ 30 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन निदमनुरू शतक बनाने में कामयाब रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे। उन्होंने 96 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली। पॉल वैन मीकरन ने भी 9 गेंदों में 21 रन बनाकर टीम का आसान कर दिया।

Quick Links