ZIM vs NED : ज़िम्बाब्वे की नीदरलैंड्स के खिलाफ तीसरे वनडे में बड़ी जीत, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा 

शॉन विलियम्स ने जबरदस्त ऑलराउंड खेल दिखाया
शॉन विलियम्स ने जबरदस्त ऑलराउंड खेल दिखाया

आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेले गई 3 मैचों की वनडे सीरीज (ZIM vs NED) को ज़िम्बाब्वे ने 2-1 से अपने नाम किया। तीसरे वनडे मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स ने 50 ओवर में 231/9 का स्कोर बनाया, जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 41.4 ओवर में 235/3 का स्कोर बनाकर निर्णायक मुकाबला अपने नाम किया। ज़िम्बाब्वे के शॉन विलियम्स को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स को विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉड की जोड़ी ने ठोस शुरुआत दिलाते हुए 67 रन जोड़े। ओ'डॉड 38 रन बनाकर ब्लेसिंग मुज़राबानी का शिकार बने। विक्रमजीत भी 27 रन बनाकर चलते बने। मूसा अहमद और कॉलिन एकरमैन ने अच्छी बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़कर स्कोर को सौ के पार पहुँचाया। मूसा को 29 के निजी स्कोर पर वेस्ली मैधेवेरे ने चलता किया। एकरमैन ने 37 रनों की पारी खेली। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के बल्ले से भी 34 रन आये। निचले क्रम से कुछ छोटे-छोटे योगदान आये जिसकी मदद से टीम ने दो सौ से अधिक का स्कोर बनाया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स ने तीन विकेट अपने नाम किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे ने जबरदस्त शुरुआत की। वेस्ली मैधेवेरे और कप्तान क्रेग एर्विन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। एर्विन को 44 के निजी स्कोर पर आउट कर शरीज़ अहमद ने साझेदारी को तोड़ा। मैधेवेरे भी 50 रन बनाकर शरीज़ का शिकार बने। यहाँ से गैरी बैलेंस और शॉन विलियम्स ने पारी को संभाला और स्कोर को 199 तक ले गए। विलियम्स ने 43 रनों की पारी खेली। बैलेंस अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और नाबाद 64 रनों की पारी खेली। सिकंदर रजा ने भी नौ गेंदों में तेजी से 18 रन बनाये और अपनी टीम के लिए मैच फिनिश किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar