Zim vs NZ 2016 : जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड जीत से 7 विकेट दूर

न्यूजीलैंड ने बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में सीरीज जीतने की तैयारी कर ली है। जिम्बाब्वे को पहली पारी में 362 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 166 रन बनाकर घोषित कर दी। न्यूजीलैंड ने इस तरह मेजबान टीम के सामने 387 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। स्टंप्स तक ज़िम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं। डोनाल्ड तिरिपानो खाता खोले बिना क्रीज पर जमे हुए हैं। जिम्बाब्वे को टेस्ट जीतने के लिए 329 रन की दरकार है, जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। न्यूजीलैंड का पलड़ा इस टेस्ट में भारी है और आखिरी दिन उसके जीतने की पूरी उम्मीद है। बता दें कि कीवी टीम ने पहला टेस्ट एक पारी और 117 रन से जीता था। चौथे दिन जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 327 रन से आगे बढ़ाई। कल क्रेग एर्विन 128 रन बनाकर नाबाद थे। न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने दोनों विकेट लेकर जिम्बाब्वे की पहली पारी समेटी। क्रेग ने अपने स्कोर में 18 रन का इजाफा किया और सोढ़ी की गेंद पर वेगनर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। इस तरह मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 220 रन की विशाल बढ़त मिली। कीवी टीम ने पहली पारी 4 विकेट पर 582 रन बनाकर घोषित की थी। न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। नील वेगनर, मिचेल सांटनर ने दो-दो विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को एक-एक विकेट मिला। इसके बाद पहली पारी में न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 166 रन बनाकर घोषित करके जिम्बाब्वे को बड़ा लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियम्सन 103 गेंदों में 6 चौको की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉस टेलर ने 78 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली। टॉम लाथम (13) और मार्टिन गप्टिल (11) को क्रमशः तिरिपानो व चिनौया ने आउट किया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत जोरदार रही। टिनो मवोयो (35) और चामू चिभाभा (21) ने 45 रन की ठोस शुरुआत की। मगर वेगनर ने चिभाभा को गप्टिल के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। बोल्ट ने मवोयो को एलबीडब्लू करके मेजबान टीम को तगड़ा झटका दिया। टिम साउदी ने सिकंदर रज़ा को खाता भी नहीं खोलने दिया और एलबीडब्लू करके जिम्बाब्वे को बैकफुट पर धकेल दिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड : न्यूजीलैंड : 582/4 और 166/2 पारी घोषित जिम्बाब्वे : 362 और 58/3